बिन्टू कुमार
नारायणपुर|स्मार्ट हलचल|कोटपुतली-बहरोड़ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई के निर्देशन में चलाए जा रहे दो दिवसीय एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत नारायणपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विभिन्न धाराओं में 15 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी रोहिताश कुमार ने बताया कि अपराध पर नियंत्रण एवं क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से यह अभियान दो दिनों तक संचालित किया गया। अभियान के पहले दिन शनिवार को थाना स्तर पर गठित टीमों ने चालानशुदा अपराधी, स्थायी वारंटी तथा जुआ एवं सम्पत्ति संबंधी अपराधों में लिप्त आरोपी राहुल यादव, भवानी शंकर खटीक, पप्पूराम बावरिया, कृष्ण कुमार बावरिया और हंसराज धोबी को गिरफ्तार किया। वहीं रविवार को कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने महेश कुमार सैनी, मनीष शर्मा, अमीचंद सैनी, विजय कुमार रैगर, अजय कुमार रैगर, अजित मीणा, मोहनलाल खाती, मनीष यादव, मनीष कुमार यादव और संदीप सिंह शेखावत को दबोचा। थानाधिकारी रोहिताश ने बताया कि क्षेत्र में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने और आमजन को सुरक्षित माहौल प्रदान करने के लिए इस प्रकार के अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।


