मामराज मीणा
–वारदात में शामिल तीन अभियुक्त गिरफ्तार
-घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल
स्मार्ट हलचल| विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने त्वरित व सख्त कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने आपसी रंजिश के चलते पीड़ित पर बंदूक से फायरिंग व महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार एवं रिश्तेदारों की गाड़ी पर हमला कर दिया था। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए अति. पुलिस महानिदेशक सह महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज, जयपुर एच.जी.आर. सुहास आईपीएस द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान की पालना में श्री देवेन्द्र कुमार विश्नोई, आईपीएस उप महानिरीक्षक, सह पुलिस अधीक्षक, जिला कोटपूतली-बहरोड द्वारा अधिक से अधिक एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसकी पालना में नाजिम अली खान आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली के निर्देशन में व उमेश कुमार निठारवाल आरपीएस वृताधिकारी विराटनगर के सुपरविजन में सोहन लाल पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना विराटनगर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी साक्ष्यों, मुखबिर तंत्र एवं प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है तथा घटना में प्रयुक्त हथियारों की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।सोहन लाल पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना विराटनगर ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 12 जनवरी 2026 को परिवादी प्रहलाद मीणा पुत्र जलदीप मीणा उम्र 48
साल निवासी बंदमुजफ्फरपुर पुलिस थाना विराटनगर आकर रिपोर्ट दर्ज करायी थी। जिस पर पुलिस में कार्रवाई करते हुए तीनो गिरफ्तार किया है।


