Homeराजस्थानअलवरऑपरेशन साईबर मुक्ति के तहत पुलिस की बड़ी कार्यवाही कंबोडिया साइबर...

ऑपरेशन साईबर मुक्ति के तहत पुलिस की बड़ी कार्यवाही कंबोडिया साइबर स्कैम का पर्दाफाश : बानसूर का एजेंट गिरफ्तार

बानसूर।स्मार्ट हलचल|कोटपुतली बहरोड़ पुलिस ने ऑपरेशन साईबर मुक्ति के तहत साईबर सेल टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 पुलिस थानों की 25 टीमों के साथ मिलकर साईबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। कोटपुतली बहरोड़ जिला पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को मामले का खुलासा किया है। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कंबोडिया से संचालित चाइनीज साईबर गिरोह द्वारा डिजिटल अरेस्ट , फेक वेबसाइट व इन्वेस्टमेंट फ्रॉड के जरिए भारतीय नागरिकों हजारों करोड़ रुपए की ठगी का खुलासा हुआ है। आरोपी टेलीग्राम, वाट्सअप, फेसबुक, इंस्टाग्राम ऐड के माध्यम से शेयर मार्किट के नाम पर असली ऐप से मिलते जुलते फेक ट्रेडिंग ऐप और वेबसाइट बनाकर वाट्सअप, टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर साईबर फ्रॉड करते थे। आरोपी कंबोडिया में स्थित फर्जी कॉल सेंटरों से खुद को सीबीआई, पुलिस, ईडी, कस्टम अधिकारी बताकर भारतीयों को डिजिटल अरेस्ट कर निशाना बनाया जाता था। युवकों को विदेश भेजने वाला चाइनीज कंपनियों का मुख्य दलाल सुरेश सैन निवासी रामनगर (बानसूर) को गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरोह द्वारा सैकड़ों युवकों को कंबोडिया भेजा गया और अकेले बानसूर से 50 से ज्यादा युवक शामिल है। अभी तक पुलिस ने 15 संदिग्धों से पूछताछ,25 संदिग्ध गिरफ्तार, विदेश भेजे गए युवकों की पहचान प्रक्रिया जारी है पुलिस अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क और आर्थिक लेन देन की जांच कर रही है। पुलिस जिला अधीक्षक ने बताया कि साईबर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कोटपुतली बहरोड़ सहित आसपास के क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग साईबर फ्रॉड करने के लिए कंबोडिया भेजे जा रहे है, जो कंबोडिया जाकर चाइनीज द्वारा संचालित फर्जी कॉल सेंटरों में बैठकर पैसे के लालच में भारतीय लोगों के साथ बड़ी संख्या में बड़ी- बड़ी राशि के फ्रॉड किए जा रहे है। जिसको लेकर पुलिस की टीम ने बानसूर के कस्बा बानसूर, रामनगर, गुता, बूचियावास, मौठुका, फतेहपुर, संथालपुर, लेकड़ी, आलमपुर ,बाबरिया, सहित कई क्षेत्रों में दबिश देकर 41 लोगों को डिटेन किया गया। जिसमें पूछताछ में सामने आया कि बानसूर , कोटकासिम और मुंडावर से बड़ी संख्या में लोग कंबोडिया जाकर फ्रॉड कर रहे है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES