बानसूर।स्मार्ट हलचल|विधानसभा क्षेत्र में माजरा ढाकोड़ा और बासना को नई ग्राम पंचायतों का दर्जा मिलने से ग्रामीणों में उत्साह का वातावरण है। शुक्रवार को दोनों पंचायतों के ग्रामीणों ने ज्ञानपुरा स्थित विधायक निवास पर पहुंचकर विधायक देवीसिंह शेखावत का साफा और मालाएं पहनाकर स्वागत किया। ग्रामीणों ने बताया कि अलग पंचायत बनाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी, जिससे प्रशासनिक सुगमता, विकास कार्यों की गति और स्थानीय समस्याओं के समाधान में मदद मिलेगी। ग्रामीणों ने कहा कि नई पंचायतों के गठन से राजस्व कार्य, सामाजिक योजनाओं और विकास परियोजनाओं का लाभ सीधे मिल सकेगा। इस दौरान शिक्षा, सड़क, पेयजल और स्वास्थ्य सुविधाओं को विस्तार देने संबंधी सुझाव भी दिए गए। विधायक शेखावत ने ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया कि नई पंचायतों में विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाया जाएगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।













