Homeराष्ट्रीयउत्तरप्रदेशसंदिग्ध परिस्थितियों मे मिला शव,परिवारी जनो ने जताई हत्या की आशंका

संदिग्ध परिस्थितियों मे मिला शव,परिवारी जनो ने जताई हत्या की आशंका

थाना रामपुर कला की घटना

आशीष त्रिपाठी/अश्वनी त्रिपाठी

स्मार्ट हलचल,सीतापुर|थाना रामपुर कला के ग्राम सभा सरवा जलालपुर के मजरा लोकी पुर में रामपाल पुत्र नत्था उम्र लगभग 45 वर्षका शव देशराज यादव के छप्पर में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। परिवारी जनो मे हत्या का आरोप लगाते हुए मृतक रामपाल की पत्नी राजकुमारी के द्वारा बताया गया कि जब हम लोगों ने देर देखी तो मेरा पुत्र संजय और मैं खोजने निकले तो देशराज के छप्पर से पंकज पुत्र श्यामलाल भरोसे पुत्र सरजू राकेश पुत्र बुद्धा निवासी गण ग्राम लो्कीपुर भागते हुये दिखाई दिये और कुछ लोग गन्ने के खेत में भाग गए।

इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना रामपुर कला के थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह सीओ सिधौली यादवेंद्र यादव व कमलापुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -