भीलवाड़ा । सुगांन्ती देवी पत्नी श्रीराम शाह की ओर से एसपी को दी गई शिकायत मे बताया गया कि उनके मोहल्ले मे जब भी पानी की सप्लाई होती हे ,तब उनके घरो मे पानी नही आता हे इसके चलते सप्लाई के दौरान मोटर लगाकर पानी खीचने वालो से अपील कि तो लोगो ने मोटर बन्द कर दी,लेकिन उसके सामने रहने वाले टाईगर सांसी अवैध शराब का कारोबार करता हे ,उसके परिवार ने परिवादियो के घर पर ईटे व पत्थर फैके इसका विडियो भी उनके पास हे ये लोग जान से मारने की धमकीया दे रहे हे ,15 अगस्त को प्रताप नगर थाने मे रिपोर्ट करवाई,जिसकी जांच रोहिताश को सौपी लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नही हुई इस शिकायत मे यह भी कहा गया हे कि अगर परिवादियो व उनके परिवार के साथ कुछ भी होता हे तो इसकी जिम्मेदार प्रताप नगर पुलिस व टाईगर सांसी की होगी ।