भीलवाड़ा । मांडलगढ़ थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए 109 किलो 86 ग्राम अवैध गांजा घर के अंदर से बरामद किया है साथ ही आरोपित चम्पा लाल ओड निवासी बलाईयो का झोपड़ा मांडलगढ़ को गिरफ्तार किया । आरोपित ने पूछताछ में बताया की उक्त माल उसे शिवलाल उर्फ शेवालाल ने घर में रखने को कहा और उसके बदले रुपए देने की बात कही थी । पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की । कार्यवाही में थानाप्रभारी जतिन जैन, कांस्टेबल सुरेंद्र, सवाईदान, राजेंद, तेजाराम, अशोक, दीपक और श्रीमती सरोज शामिल थे ।