पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । भीमागण थाना क्षेत्र में बड़े मंदिर के पीछे चित्रगुप्त स्कूल के सामने एक युवक पर मकान को लेकर चल रहे विवाद के चलते दो युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया हमले में घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायल नाथद्वारा निवासी कृष्णकांत सोनी पिता चांद मल सोनी ने बताया की वह शनिवार सुबह नाथद्वारा से भीलवाड़ा आया था और उसका एक मकान को लेकर बहादुर सोनी से विवाद चल रहा है।जिसका कोर्ट में केस भी चल रहा है। शनिवार को वह उसी मकान में अपनी बुआ के साथ चाय पी रहा था इसी दौरान बहादुर सोनी का लड़का और एक अन्य युवक वहा आए और आते ही मेरे उपर धारदार हथियार से हमला कर दिया।में कुछ समझ पाता उससे पहले वो दोनो पीछे के रास्ते से भाग गए।मेरे चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी आए और उन्होंने ही मुझे अस्पताल में भर्ती करवाया।













