स्मार्ट हलचल|चौमहला|कस्बे में बुधवार को मकर सक्रांति का पर्व परम्परागत तरीके हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,इस अवसर पर दान पुण्य आदि किये गये तथा गायों को हरा चारा खिलाया गया।
युवाओं व बच्चो ने पतंगबाजी के साथ गिल्ली डंडा खेल कर पर्व मनाया,युवाओं ने घर की छतों पर साउंड सिस्टम लगाकर परिवार के साथ पतंग बाजी की शाम तक वो काटा का शोर सुनाई दिया युवाओं व बच्चों ने पतंग उड़ाने में ज्यादा रुचि दिखाई।
दान व आस्था का पर्व मकर संक्रांति पर कस्बे के मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। छोटे बच्चे, युवाओं व महिलाओं ने भी पतंग बाजी, गिल्ली डंडा खेलकर पर्व की खुशियां मनाई। घर-घर में तिल-गुड़ से बने व्यंजनों,गेहूं के खिचड़ा से मेहमानों का स्वागत-सत्कार किया गया। देवालयों में दर्शन-वंदन, पूजा-अर्चना कर दान-पुण्य किया गया। गौमाता को हरा चना और घास खिलाई।


