Homeअजमेरमकर संक्राति पर बाजारों में आई रोनक

मकर संक्राति पर बाजारों में आई रोनक

ब्यावर, 14 जनवरी 2025। स्मार्ट हलचल/ब्यावर के बाजारों में मकर संक्रांति के अवसर पर मशहूर तिलपट्टी की दुकानों पर तिलपट्टी की बिक्री शुरू हो गई है। सर्द हवाओं व बढ़ती हुई सर्दी के चलते चांग गेट धर्मशाला के सामने, ब्यावर स्थित स्टेण्डर्ड तिलपट्टी एण्ड गणेश भण्डार की दुकान पर तिल के लड्डू, तिल, गजक, रेवड़ी इत्यादि जोर-शोर से बिक रहे है इत्यादि सभी तिलपट्टी व बाजारों में मकर संक्रांति के त्यौहार को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है व अलग-अलग तिल के डिस्क ले जाने को आतुर हो रहे है। पतंगों की दुकानों पर बच्चे पतंगें खरीदते हुए व जोश-खरोश पतंग उत्साह देखने को मिला है कहते है कि मकर संक्राति पर तिल का दान-पुण्य करने से व गायों को चारा डालने पर वह पुण्य की मिलता है। मंदिरों में गरीबी को भोजन व दान-दक्षिणा दिया जा रहा है तिल के लड्डू दिये जा रहे है। गरीबों खाना खिलाकर उनकी सेवा किया जा रहा है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES