ब्यावर, 14 जनवरी 2025। स्मार्ट हलचल/ब्यावर के बाजारों में मकर संक्रांति के अवसर पर मशहूर तिलपट्टी की दुकानों पर तिलपट्टी की बिक्री शुरू हो गई है। सर्द हवाओं व बढ़ती हुई सर्दी के चलते चांग गेट धर्मशाला के सामने, ब्यावर स्थित स्टेण्डर्ड तिलपट्टी एण्ड गणेश भण्डार की दुकान पर तिल के लड्डू, तिल, गजक, रेवड़ी इत्यादि जोर-शोर से बिक रहे है इत्यादि सभी तिलपट्टी व बाजारों में मकर संक्रांति के त्यौहार को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है व अलग-अलग तिल के डिस्क ले जाने को आतुर हो रहे है। पतंगों की दुकानों पर बच्चे पतंगें खरीदते हुए व जोश-खरोश पतंग उत्साह देखने को मिला है कहते है कि मकर संक्राति पर तिल का दान-पुण्य करने से व गायों को चारा डालने पर वह पुण्य की मिलता है। मंदिरों में गरीबी को भोजन व दान-दक्षिणा दिया जा रहा है तिल के लड्डू दिये जा रहे है। गरीबों खाना खिलाकर उनकी सेवा किया जा रहा है।