Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़मकर संक्रांति के शुभअवसर पर 150 किलो गुड़ का खीच व वस्त्र...

मकर संक्रांति के शुभअवसर पर 150 किलो गुड़ का खीच व वस्त्र किए वितरण,makar sankranti occasion

मकर संक्रांति के शुभअवसर पर 150 किलो गुड़ का खीच व वस्त्र किए वितरण।

चित्तौड़गढ़। स्मार्ट हलचल/आचार्य तुलसी बहुउद्देशीय फाउंडेशन ने मकर संक्रांति के पावन पर्व के उपलक्ष में जिला कलक्टर कार्यालय के सामने स्थित नेकी की दीवार पर 150 किलो गुड से बनाकर हजारों लोगों में खीच वितरण कर मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर आचार्य तुलसी बहुउद्देशीय फाउंडेशन द्वारा जरुरत मंदों को 50 नए कंबल, सौ नए जैकेट एवं सौ नए वस्त्र के साथ पुराने वस्त्र वितरण किए। इसके साथ ही लगभग दो हजार जोड़ी कपड़ों से भरी पिकअप गाड़ी डूंगला के लिए टीम द्वारा वितरण हेतु रवाना की गई।
आचार्य तुलसी बहुउद्देशीय फाउंडेशन के संस्थापक सुनील ढीलीवाल ने बताया कि इस प्रकार का यह हमारा पहला आयोजन है अगले वर्ष से और भी नवाचार करने का प्रयोग किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान एटीबीएफ के संस्थापक सुनील ढीलीवाल, देव शर्मा, अपुल चिप्पड़ , अर्पित बोहरा, संजय जैन, सुरेंद्र टेलर, दिनेश वैष्णव, कुंदन गुर्जर, सुरेंद्र जैन, कैलाश सोनी, अशोक छाजेड़, ओम भंडारी, दुर्गेश लक्षकार, अभियंता अनिल सुखवाल एवं महिला टीम में नगर अध्यक्ष पूर्णिमा मेहता, प्रमिला बड़ाला, ज्योति चोपड़ा, सरोज नाहर, तारा सहलोत, सुरेखा मेहता, अरुणा पोखरना, नेहा सुराणा, उषा कुमावत ने अपनी विशेष सेवाएं प्रदान की।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES