शिक्षा के साथ साथ अपने बच्चों को संस्कारवान बनाएं-संत कृपाराम महाराज
(बगसिंह राजपुरोहित)
बागरा/स्मार्ट हलचल/शिक्षा के साथ साथ अपने बच्चों को संस्कारवान बनाएं क्योंकि कि संस्कारों से ही एक अच्छे इंसान निर्माण होता है इससे ही राष्ट्र कि स्मृद्धि का रास्ता निकलेगा ये वाक्य गुरुवार बागरा के आकोली रोड़ पर नवनिर्मणाधीन आदर्श विधा मंदिर के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में अपने प्रवचन में संत कृपाराम महाराज ने कहा कि आदर्श विधा मंदिर में जो संस्कार बच्चों को मिलता है उनकी प्रशंसा कि उन्होंने कहां कि अपने बालकों को इन संस्कारी विद्यालय में पढ़ाने का आह्वान किया आगे उन्होंने बताया कि जीवन में संस्कारों का बडा ही महत्व है उन्होंने एक लघुकथा के माध्यम से समझाया इस से पूर्व पहली बार नवीन विधालय भवन में आगमन पर गाजे बाजे के साथ पलक पांवड़े बिछाकर भव्य स्वागत किया । कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुवर द्वारा विधा कि देवी मां सरस्वती एवं भारत माता कि तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया तत्पश्चात विधालय के भैया -बहनों द्वारा सरस्वती वंदना भैया कुलदीपसिंह द्वारा काव्यगीत कि प्रस्तुति दी गई जिला सचिव अजय कुमार गुप्ता ने विधालय कि भूमिका बताई तथा स्वागत कर किया गुरुवर का परिचय स्थानीय विधालय के संरक्षक कैलाशचंद्र अग्रवाल ने किया इस दौरान विधालय में सहयोग करने वाले भामाशाहों का गुरुवर द्वारा एक साहित्य भेंट कर अभिवादन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय आदर्श विधा मंदिर के अध्यक्ष करणसिंह राजपुरोहित, भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष जवानमल सुथार, व्यवस्थापक नोपाराम सुथार,, सव्यवस्थापक लकमाराम देवासी, विधालय के प्रधानाचार्य विक्रम कुमार प्रजापत,सदस्य शिवलाल घांची,रतीलाल सुथार, पुखराज भाटी के अलावा बगसिंह राजपुरोहित, जोरसिंह राजपुरोहित,मंगलसिंह राजपुरोहित, मोटाराम राजपुरोहित,हस्तीमल अग्रवाल, रामगोपाल अग्रवाल, आशाराम घांची, मानाराम घांची, मीठालाल सुथार, लालाराम सुथार, यशवंत शर्मा डाॅ. विक्रम कुमार,कुयाराम सहित कई गणमान्य नागरिक माता बहने, विधालय के आचार्य सहित गुरुकृपा सेवा समिति के सदस्य मौजूद थे