भीलवाड़ा 5 सितंबर । स्मार्ट हलचल/पर्युषण महापर्व के आध्यात्मिक सप्ताह का पांचवा दिन अणुव्रत दिवस के रूप में मनाया गया । मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र कोठारी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ अणुव्रत समिति के उत्साही सदस्यों के मंगल गीत से हुआ।साध्वी श्री कीर्तिलता ने अपने प्रेरणादाई ओजस्वी प्रवचन में कहा प्रत्येक व्यक्ति अलौकिक शक्ति का पुंज है, वह अपनी शक्ति से असंभव को भी संभव बना सकता है,शक्तिहीन व्यक्ति सिर्फ राख के ढेर के समान होता है, जब अग्नि शांत होती है तब आदमी बिना किसी झिझक के उसको रौंदता हुआ चलता है, वही अग्नि प्रज्वलित है तो सबको भय व कंपन होता है, अतः जरूरत है शक्तियों को जागृत करने की । साध्वी जी ने आगे कहा अनेक अनेक प्रकार की शक्ति होती है, जैसे शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, आध्यात्मिक एवं दैविक इत्यादि जो शक्तियों का दुरुपयोग करता है वह पतनोन्मुखी बनता है और जो उन शक्तियों का सदुपयोग करता है वह उन्नति के शिकार को छू सकता है । साध्वी श्रेष्ठ प्रभा जी ने कहा जब मानवता दानवता में परिवर्तित हो रही थी, आध्यात्मिकता पर भौतिकता का साम्राज्य छा रहा था उस समय गुरुदेव श्री तुलसी ने अणुव्रत का शंखनाद किया । अणुव्रत का एकमात्र उद्देश्य है जीवन को संयमित करना ।
इस अवसर सभाध्यक्ष जसराज चोरड़िया ने भामाशाह पारसमल इटोदिया एवं दिलीप कुमार, लोकेश कुमार आच्छा का सम्मान किया । रात्रि कालीन कार्यक्रम में किशोर मंडल के तत्वावधान में जिज्ञासा समाधान का शानदार कार्यक्रम रहा । मध्यान में साध्वी पूनम प्रभा जी का मार्मिक प्रवचन होता है । साध्वी श्रेष्ठ प्रभा जी उपासक भाई बहनों को घटनाओं के माध्यम से प्रेरणा प्रदान कर रहे हैं । सभा मंत्री योगेश चंडालिया एवं तेयूप अध्यक्ष पीयूष रांका ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी ।
……………………….
गौतम दुगड़ ने बताया कि हेल्थ टॉक संजीवनी कार्यशाला में आज दंत रोग विशेषज्ञ डॉ प्रकाश थावानी की सेवाएं उपलब्ध थी जिन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से दांत में होने वाले रोगों की महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए उपचार की जरूरी टिप्स दी ।