माल बहादुर महाराज का विशाल मेला 21 अप्रैंल को
बानसूर।स्मार्ट हलचल/निकटवर्ती ग्राम कोथल में मालबहादुर के नाम से प्रसिद्ध भैरूजी महाराज का विशाल मेला व वार्षिकोत्सव 21 अप्रैंल 2024 कों बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। मेला कमेटी के सदस्यों ने बताया कि इस अवसर पर कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाएगा जिसमें कामडें की कुश्ती 11000 रूपए की होगी। इसके साथ ही भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। इससे पूर्व 20 अप्रैल 2024 को रात्रि सत्संग का आयोजन किया गया जिसमें अजीत बैसला, उमाशंकर जोशी एंड पार्टी द्वारा भैरू बाबा का गुणगान किया जाएगा। आपको बता दें मालबहादुर जी महाराज आस पास के क्षेत्र में आस्था का प्रमुख केंद्र है। इस दिन लोग रोठ बनाकर बाबा के भोग लगाते हैं और मत्था टेखकर मन्नतें मांगते हैं।