Homeभीलवाड़ामालासेरी डूंगरी देवनारायण कॉरिडोर के लिए जमीन आवंटित, 5 तीर्थ स्थल जुड़ेंगे

मालासेरी डूंगरी देवनारायण कॉरिडोर के लिए जमीन आवंटित, 5 तीर्थ स्थल जुड़ेंगे

केंद्र सरकार कर चुकी है 48.73 करोड़ मंजूर, अब निर्माण निविदा जारी होगी

बेरा । भेरुलाल गुर्जर

अंतरराष्ट्रीय गुर्जर समाज के तीर्थ स्थल मालासेरी डूंगरी देवनारायण कॉरिडोर के लिए केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है केंद्र सरकार की प्रसाद योजना में भगवान देवनारायण की जन्मस्थली मालासेरी डूंगरी में कॉरिडोर का काम अब गति पकड़ेगा । धार्मिक सर्किट में 5 तीर्थस्थलों के लिए प्रथम चरण में 48.73 करोड रुपए स्वीकृत हो चुके हैं इसमें मालासेरी डूंगरी माता साडू की बावड़ी सवाई भोज मंदिर गढ़गोठा और बरनागर शामिल है इन पांचो जगह के लिए जमीन चिह्नित की गई थी राज्य सरकार ने 11 हेक्टर जमीन आवंटित कर दी है अब निर्माण की निविदा जारी होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी 2023 को भगवान देवनारायण के 1111 वें जन्मोत्सव में शामिल होने मालासेरी डूंगरी आए थे तब उन्होंने देवनारायण टूरिस्ट सर्किट की अवधारणा पर चर्चा की थी इसके बाद केंद्र ने कॉरिडोर निर्माण की घोषणा की भूमि आवंटन के साथ कॉरिडोर निर्माण का रास्ता साफ हो गया है । आसींद से 9 किलोमीटर दूर मालासेरी डूंगरी भगवान देवनारायण की जन्मस्थली है यहां से 8 किमी दूर गुर्जर समाज का अंतर्राष्ट्रीय तीर्थ स्थल सवाई भोज मंदिर हैं सवाई भोज से 10 किमी दूर बरनागर है मान्यता है कि बरनागर से भगवान देवनारायण बैकुंठ धाम गए थे वही 12 किमी दूर गढ़गोठा है मालासेरी डूंगरी से 7 किमी दूर साडू माता की बावड़ी है। कॉरिडोर के लिए कहां कितनी जमीन का आवंटन मालासेरी डूंगरी में 8.59 हैक्टेयर। बरनागर बैकुंठ धाम में 0.30 हैक्टेयर देवनारायण मंदिर गढ़गोठा में 0.40 हैक्टेयर साडू माता की बावड़ी में 1.30 हैक्टेयर सवाई भोज मंदिर में 0.4752 हैक्टेयर। प्रसाद योजना में कॉरिडोर में क्या होंगे काम प्रसाद योजना में यहां सभा स्थल सभा मंच पांच प्रवेश द्वार पार्किंग सवामणी के लिए भोजनशाला एक बहुउद्देशीय भवन जिसे कथा पांडाल कॉन्फ्रेंस या मेडिटेशन के उपयोग में लिया जा सकेगा 500 लोगों के बैठने के लिए दो मंजिला प्रतीक्षालय ओपन एयर थिएटर आदि बनेंगे 20 सीसीटीवी कैमरे लगेंगे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES