सुरेश चंद्र मेघवंशी (मोड़ का निंबाहेड़ा)
भगवान देवनारायण जी की जन्मस्थली मालासेरी डूंगरी पर हरियाली अमावस्या के पावन पर्व कई ऐतिहासिक और धार्मिक आयोजनों के साथ मनाया जाएगा । मालासेरी डूंगरी पुजारी हेमराज पोसवाल ने बताया कि कार्यक्रमों का शुभारंभ सुबह 9 बजे भगवान देवनारायण जी और भगवान शिव जी के ध्वजारोहण के साथ होगा । इसके बाद सुबह 10 बजे भगवान शिव जी का विशेष श्रृंगार व रुद्राभिषेक किया जाएगा । दोपहर में 12 बजे अजमेर के कलाकारों द्वारा अद्भुत और अलौकिक शिव तांडव नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी । पूरे दिन सुबह 9 बजे से शाम तक मंदिर परिसर में सत्संग एवं भजन संध्या का आयोजन होगा । कार्यक्रम का समापन भगवान देवनारायण जी की महाआरती के साथ होगा । वहीं दिन भर मालासेरी डूंगरी मंदिर परिसर में भक्तों के लिए महाप्रसादी की व्यवस्था रहेगी ।