Homeभीलवाड़ामालासेरी गांव की बेटी का गुजरात पुलिस सेवा में चयन , गांव...

मालासेरी गांव की बेटी का गुजरात पुलिस सेवा में चयन , गांव की पहली बेटी बनी सरकारी कर्मचारी

मोड़ का निंबाहेड़ा । आसींद क्षेत्र के मालासेरी निवासी अमीषा गुर्जर पुत्री रघुनाथ गुर्जर ने अपनी कड़ी मेहनत और निरंतर प्रयासों के बल पर गुजरात पुलिस सेवा में अंतिम चयन प्राप्त कर गांव का नाम रोशन किया है । चयन की सूचना मिलते ही परिवार, रिश्तेदारों और क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई । अमीषा गुर्जर ने बताया कि यह सफलता उनके माता-पिता के आशीर्वाद, मार्गदर्शन और अपनी लगन का परिणाम है । उन्होंने कहा कि वे समाज की सेवा करने और न्याय व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए सदैव तत्पर रहेंगी । स्थानीय लोगों ने अमीषा की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है । वहीं अमीषा ने भगवान देवनारायण जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया । मालासेरी गांव की पहली बेटी जो किसी सरकारी नौकरी में लगी है , वही अमीषा गुर्जर का कहना है कि हमारे गांव में बेटियां में शिक्षा की कमी है मेरा सरकारी सेवा में चयन होने के बाद में गांव की बेटियों को हमेशा पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करूंगी । काफी वर्षों से ही परिवार गुजरात में शिफ्ट हो गया था जिसके चलते अमीषा गुर्जर की पढ़ाई लिखाई सूरत गुजरात में ही हुई ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES