Homeभीलवाड़ामालासेरी डूंगरी पर भगवान देवनारायण का 1114 वा जन्मोत्सव मनाया, केंद्रीय मंत्री...

मालासेरी डूंगरी पर भगवान देवनारायण का 1114 वा जन्मोत्सव मनाया, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मालासेरी डूंगरी के दर्शन कर धर्म सभा को सम्बोधित किया

मोड़ का निंबाहेड़ा (सुरेश चंद्र मेघवंशी)
भगवान श्री देवनारायण की जन्मस्थली एवं माता साडु की अखंड तपोभूमि मालासेरी डूंगरी पर भगवान श्री देवनारायण का 1114 वा जन्मोत्सव बड़े हर्ष उल्लास और धूमधाम से मनाया । सुबह 4:00 बजे 1114 दीप प्रज्वलित कर एवं कमल पुष्प से आकर्षक श्रृंगार करते हुए भगवान देवनारायण जी की बाल स्वरूप प्रतिमा को झूला झूलते हुए जन्मोत्सव मनाया । इस दौरान भव्य आतिशबाजी की गई पूरा मालासेरी डूंगरी परिक्रमा क्षेत्र भगवान श्री देवनारायण जी के जयकारों से गूंज उठा ।
मालासेरी डूंगरी देवनारायण मंदिर के पुजारी हेमराज पोसवाल ने बताया कि आज रविवार दोपहर को भगवान देवनारायण के ननिहाल देवास मध्य प्रदेश से श्रद्धालु 1114 मीटर लंबी चुनरी लेकर आए और डूंगरी को चुनरी ओढ़ाई, ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचे मध्य प्रदेश के जत्थे का मंदिर समिति की ओर से स्वागत किया गया ।
वही मंदिर परिसर में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया पूर्व कैबिनेट मंत्री जोगिंदर सिंह अवाना में रक्तदान कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया , दोपहर को 2:00 बजे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पहुंचे यहां पर बुलडोजर से पुष्प वर्षा कर गजेंद्र सिंह शेखावत का स्वागत किया गया । मंदिर के पुजारी हेमराज पोसवाल ने केंद्रीय मंत्री को कमल का पुष्प देकर एवं भगवान देवनारायण जी का दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया , शेखावत ने मालासेरी डूंगरी पर चल रहे कॉरिडोर के विकास कार्य का अवलोकन किया और कॉरिडोर के निर्माण कार्य को तेज गति से सम्पन्न करने के निर्देश दिए । शेखावत ने भगवान देवनारायण जी के दर्शन करने के बाद हवन कुंड में आहुतियां दी , धर्म सभा को संबोधित किया । केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्री देवनारायण जी के चरित्र और योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत की संस्कृति, ज्ञान-विज्ञान और धर्म की रक्षा के लिए भगवान देवनारायण जी ने महत्वपूर्ण कार्य किए। उन्होंने कहा कि आज भारत पुनर्जागरण कालखंड में प्रवेश कर चुका है और संस्कृति वह ज्ञान विज्ञान की धर्मध्वजा को पूरे देश में फहराया जा रहा है।
शेखावत ने कहा कि भगवान देवनारायण का जीवन हमें सत्य और न्याय के लिए खड़े होना सिखाता है। उनका चरित्र कर्तव्यनिष्ठा, सामाजिक समरसता और आयुर्वेदिक परंपराओं को आगे बढ़ाने की प्रेरणा देता है।
भगवान देवनारायण जी के 1111 वे अवतरण दिवस के मौके पर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए तो उन्होंने मालासेरी डूंगरी पर जो विकास का संकल्प लिया था आज वह विकास का सपना साकार हो रहा है ,
उन्होंने आगे कहा कि जो समाज अपनी संस्कृति और सभ्यता को आगे बढ़ाता है, वही समाज वास्तविक रूप से प्रगति करता है। संस्कृति ही किसी राष्ट्र की आत्मा होती है और उसे सशक्त बनाए बिना विकास संभव नहीं है। केंद्रीय मंत्री ने युवाओं से आह्वान किया कि वे भगवान देवनारायण जी के आदर्शों को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं और भारत की गौरवशाली परंपराओं को आगे बढ़ाएं। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत , राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत, भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल, विधायक उदयलाल भड़ाना,विधायक जबर सिंह सांखला, जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा,पूर्व मंत्री जोगिंदर सिंह अवाना , पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर , पूर्व विधायक रामलाल गुर्जर , जोधपुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष रणजीत जोशी , मनसुख सिंह गुर्जर, मंदिर समिति अध्यक्ष जयदेव चाड़, देव भक्त लाखनसिंह लोहागढ़। लक्ष्मण नेखाड़ी सहित कई लोग मौजूद रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES