Homeराजस्थानजयपुरसवाई माधोपुर के माली समाज के पंचों को दिया उनियारा माली समाज...

सवाई माधोपुर के माली समाज के पंचों को दिया उनियारा माली समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन का निमंत्रण

सामूहिक विवाह सम्मेलन का समाज के पंचों ने किया पोस्टर विमोचन।

महेंद्र कुमार सैनी

स्मार्ट हलचल /नगर फोर्ट माली समाज आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन उनियारा को लेकर सम्मेलन समिति के पदाधिकारियो ने सवाई माधोपुर माली समाज के पंचों को निमंत्रण दिया गया। समाज के लोगों में सम्मेलन के प्रति उत्साह होने की वजह से समाज के लोगों ने सर्व सहमति से रसीदें भी कटवाई। सम्मेलन समिति के पंचगण व सवाई माधोपुर माली समाज से विचार-विमर्श किया गया। विचार विमर्श में आया कि सम्मेलन में शादियां कराने पर समय , धन की बर्बादी, दान-दहेज व फिजूलखर्ची जैसी कुरीतियों से भी समाज को मुक्ति मिल सकती है। लेकिन, इसके लिए जरूरी है कि समाज का बड़ा वर्ग भी इसमें सम्मिलित हो ताकि कोई भी जरूरतमंद व कमजोर परिवार अपनी नजरों में हीन व हास का पात्र न महसूस करे।सक्षम परिवार घरेलू शादी का खर्चा उठाने में समर्थ हें। लेकिन अमीर लोग यह भूल जाते हें की इससे असमर्थ परिवार पर मानसिक दवाव बनता हे। वे भी अपनी पुत्र या पुत्री के लिए सक्षम परिवार में रिश्ता करना चाहते हें, इस लिए सामुहिक विवाह को नहीं अपना कर, अन्य पक्ष की इच्छा या मानसिकता के आधार पर सामर्थ्य से अधिक व्यय कर आर्थिक बोझ के नीचे दब जाते हें। ओर यह भी हे की कोई भी स्वयं को असमर्थ या कमजोर ,गरीब साबित नहीं होने देना चाहता, चाहे इसके लिए कुछ भी क्यों न करना पड़े, कितना भी कर्ज क्यों न लेना पड़े।दिखावटी दुनिया से बाहर निकले और हकीकत का सामना करें।अगर भविष्य मे तनाव मुक्त जीवन जीना है तो कर्ज लेकर घी पीना ओर घी पिलाना बन्द करे।इसलिए सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किए जाना समाज के लिए अच्छा कदम हें। अपने पुत्र- पुत्रियों के सामूहिक विवाह में उनका विवाह कर समाज का नेत्रत्व करें। पंचों द्वारा गांव-गांव ढाणी ढाणी जाकर जनसंपर्क किया जा रहा है। सवाई माधोपुर जिले में व आसपास के गांवों कस्बों में जाकर समाज के लोगों को घर घर जाकर निमंत्रण दिया गया ।
माली समाज आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन 30 अप्रैल 2025 को उनियारा में आखातीज के अबोध सावे पर आयोजित होगा ।
प्रचार प्रसार के दौरान जिसमें सवाई माधोपुर से समाज के जिम्मेदार पदाधिकारी व पंच गण मौजूद थे। जिसमें सवाई माधोपुर से राजेश सैनी अध्यक्ष सैनी विकास संस्थान सवाई माधोपुर, भागचंद सैनी उपा अध्यक्ष प्रदेश माली सैनी महासभा, नानक राम सैनी समाजसेवी ,रामकिशन सैनी, भगवान सैनी ,राम गोपाल सैनी, रामकिशोर सैनी कुश्तला ,कृष्ण दत्त सैनी व उनियारा सम्मेलन समिति के पदाधिकारी संरक्षक प्रभु लाल सैनी मनोहरपुरा, उनियारा माली समाज शहर अध्यक्ष तेजपाल सैनी , बनवारी लाल सैनी, कन्हैयालाल सैनी, नरेंद्र सैनी,गोपाल सैनी उनियारा, रतन लाल सैनी, शंकर लाल सैनी,हीरालाल सैनी, लोकेश सैनी,राजू लाल सैनी हुकमपुरा , रामकिशोर सैनी रमेश सैनी ,सुखदेव सैनी, बद्रीलाल सैनी ,रामनिवास सैनी, हरगोविंद सैनी ,बद्रीलाल ,प्रधान सैनी ,भेरूलाल सैनी, सुवालाल सैनी,जगदीश सैनी ,प्रभु लाल सैनी उनियारा ,बद्री लाल सैनी, भेरूलाल सैनी, लोकेश सैनी आदि कहीं समाज के लोग मौजूद थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES