भीलवाड़ा । माली सैनी महासभा राजस्थान प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष छूटन लाल सैनी ने प्रदेश मुख्यालय महामंत्री सागर मावर कि अनुसंशा पर भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष के पद पर मदन लाल माली (सोपरिया) को नियुक्त किया है । मदन लाल माली को माली सैनी महासभा का जिला अध्यक्ष बनने पर भीलवाड़ा माली समाज में हर्ष कि लहर भीलवाड़ा माली समाज और से शनिवार शाम को कृषि मंडी प्रांगण में नव नियुक्त जिला अध्यक्ष का स्वागत सम्मान किया जाएगा और शीघ्र ही जिला कार्य कारणी बना कर प्रदेश कार्यालय को अवगत करायेंगे ।