भीलवाड़ा । कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ यूनेस्को क्लब्स एंड एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CUCAi) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली नोएडा स्थित एसआरएच होटल में आयोजित की गई। इस बैठक में राजस्थान स्टेट फेडरेशन ऑफ यूनेस्को एसोसिएशन इन राजस्थान के स्टेट कोऑर्डिनेटर व नेशनल एजुकेटिव मेंबर गोपाल लाल माली ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सहभागिता निभाई। यूनेस्को के नेशनल एजुकेटिव मेंबर गोपाल लाल माली ने राष्ट्रीय कार्यकारणी बैठक में कहीं महत्वपूर्ण सुझाव दिए साथ ही यूनेस्को से जुड़े कई मुद्दों पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों ने गहनता से विचार विमर्श किया। इस बैठक में सदस्यों की सर्वसहमति से (cucai) का नाम बदलकर अब *”इंडियन फेडरेशन ऑफ क्लब्स एंड एसोसिएशन फ़ॉर यूनेस्को”* (ifcau) करने का निर्णय लिया गया। बैठक में आगे के कार्यक्रमों को लेकर भी विचार विमर्श किया गया। इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में राष्ट्रीय जनरल सेक्रेटरी योगेश कुलश्रेष्ठ, कोषाध्यक्ष राजीव कुलश्रेष्ठ,शशि भदोरिया(नोएडा), दिनेश कुमार जैन (राजस्थान,भीलवाड़ा) गोकाराम (आंध्र प्रदेश), सुमन शर्मा (पंजाब,भटिंडा) ममता चारण (चित्तौड़गढ़),फिरोजा खान (मध्य प्रदेश) नितिन गादेवार,अशोक कुमार कारता (महाराष्ट्र), हरीश कुमार शर्मा (उत्तर प्रदेश) राजा गोविंदा धर्मापुरी (तेलंगाना) नागाराजू (कर्नाटक बैंगलोर) दीप्ति शर्मा (दिल्ली) बलेसिना डेनियल (बैंगलोर) सत्यप्रकाश (आगरा) अमीरका सिंह (उड़ीसा) जवाहर फाउंडेशन प्रभारी व एलनजे ग्रुप के ओएसडी रजनीश सहित कई सदस्य उपस्थित थे।