माली सैनी समाज विकास संस्थान द्वारा सम्मानित समारोह आयोजित
कृष्ण सैनी धांधेला
पाटन।स्मार्ट हलचल।नीमकाथाना जिले के गांवड़ी मोड पर स्थित माही मैरिज गार्डन में माली सैनी समाज विकास संस्थान द्वारा सेवानिवृत्ति कर्मचारियों एवं समाज के प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता धूडमल सैनी चिराणा अध्यक्ष शेखावाटी माली सैनी महासंघ एवं मुख्य अतिथि ओमप्रकाश सांखला अध्यक्ष अखिल भारतीय माली सैनी संस्था पुष्कर अजमेर ने की।कार्यक्रम का शुभारंभ द्विप प्रज्वलित कर किया गया। सम्मान समारोह में 251 सेवानिवृत कर्मचारियों को माला एवं साफा पहनकर एवं प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। पाटन तहसील से सावित्री बाई फुले संस्थान की महिलाओं को भी माला एवं शाल ओढ़ाकर तथा प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संस्था की मुख्य संरक्षक मंजू सैनी, कोषाध्यक्ष नानूराम सैनी, सचिव डालूराम सैनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवपाल सैनी, अध्यक्ष गुलाबचंद सैनी ,राधेश्याम सैनी नवलगढ़, तोलाराम सैनी सीकर, सुरेश कुमार सैनी सीकर, मदनलाल सैनी आढ़तिया नीमकाथाना, गोपाल राम ठेकेदार छावनी, ललिता सैनी, उषा सैनी पाटन ने संबोधित किया। मंच का संचालन कजोड़मल सैनी नीमकाथाना ने किया।इस दौरान कार्यक्रम में निशा सैनी अध्यक्ष सावित्री बाई फुले संस्थान पाटन, सुशीला सैनी उपाध्यक्ष, ललिता सैनी सचिव, अनीता, उर्मिला, पार्वती, उषा, मनीषा,संतोष अनीता,शिवपाल सैनी, नानूराम सैनी, माखनलाल सैनी सहित अनेक सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।