Homeराजस्थानजयपुरमाली समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन की व्यवस्था रूपरेखा को लेकर घर घर...

माली समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन की व्यवस्था रूपरेखा को लेकर घर घर जाकर किया जनसंपर्क

—>9 मार्च 2025 को सम्मेलन की व्यवस्था को लेकर किए जाएंगे टेंडर।

—>माली समाज के पंच पटेलों ने सम्मेलन में शादी करने की अपील की ।

महेंद्र कुमार सैनी

स्मार्ट हलचल|नगर फोर्ट माली समाज आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर माली सैनी समाज उनियारा क्षेत्र के पंच पटेलों व सम्मेलन समिति के अध्यक्ष रामस्वरूप सैनी के नेतृत्व में जनसंपर्क किया गया । कोषाध्यक्ष देवकीनंदन सैनी ने बताया कि आगामी 30 अप्रैल को आखातीज के उपलक्ष पर माली समाज का आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, उस सम्मेलन को लेकर समाज के पंच पटेल व सम्मेलन की व्यवस्था को लेकर शुक्रवार रात्रि में शंकरपुरा , टोंक रोड,नैनवा रोड श्री राम कॉलोनी में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया और परिवार के जोड़े की राशि, भामाशाह, कलश की रसीद काटी गई समाज के लोगों में सम्मेलन के प्रति उत्साह होने की वजह से समाज के लोगों के साथ घर-घर जाकर रसीद काटी गई जिसमें सभी समाज के लोगों ने सर्व सहमति से रसीदें भी कटवाई।
सम्मेलन की विशेष विशेषता को लेकर समाज के लोगों के घर जाकर पूरी रूपरेखा के साथ सभी को बताया वह सम्मेलन की व्यवस्था को लेकर 9 मार्च रविवार को टेंडर भी किए जाएंगे उसकी भी जानकारी दी गई जो भी इच्छुक व्यक्ति टेंडर लेना चाहता है वह 9 मार्च रविवार को सुबह 11 बजे महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास उनियारा में पहुंचे वह टेंडर बोली में भाग ले जिसमें विवाह सम्मेलन में लगाए जाने वाले टेंट, फ्लावर, लाइट डेकोरेशन, हलवाई,आदि की बोली लगाई जाएगी ।रविवार 9 मार्च को टेंडर किए जाने का निर्णय करते हुए सभी को एक जुट होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की योजना हेतु सहमति जताई।
घर घर जनसंपर्क के दौरान रामस्वरूप सैनी , ओम प्रकाश सैनी एडवोकेट ,देवकीनंदन सैनी, कन्हैया लाल सैनी, खांजी सैनी,मोहनलाल सैनी,प्रहलाद सैनी, चिरंजीलाल सैनी,आसाराम सैनी , धनराज सैनी, भगवानसैनी, राम अवतार सैनी, कमल कुमार सैनी ,श्याेनारायण सैनी ,बाबूलाल सैनी, प्रभु लाल सैनी ,अशोक सैनी, लालाराम सैनी ,राजू माली, सत्यनारायण सैनी, शिव कुमार ,कन्हैया लाल सैनी,गोपाल सैनी,किशनगोपाल सैनी,राकेश सैनी,मुकेश सैनी, मोहन बागवान,प्रहलाद सैनी, नानकराम सैनी,नरेंद्र सैनी,बनवारी लाल सैनी,दयाराम सैनी,रमेश सैनी,शंकरलाल सैनी,लोकेश सैनी,रामलाल सैनी,रामफलसैनी, रामनारायण माली, छीतर लाल ,बाबू माली पंकज अजमेरा आदि कई समाज पटेल मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES