Homeभीलवाड़ामाली समाज का सम्मेलन सम्पन्न,Mali Society Conference

माली समाज का सम्मेलन सम्पन्न,Mali Society Conference

Mali Society Conference

स्मार्ट हलचल/बीगोद@ बगीचे की तरह समाज की प्रतिभाओं को निखारना है|माली समाज का सामाजिक सम्मेलन नंदराय गांव में गुरुवार रात को सम्पन्न हुआ जिसमे समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया और मनंदा जयंती धूमधाम से मनाई।
समारोह में विशिष्ठ अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष भंवरलाल धोलाशिया ने कहां की माली समाज जैसे बगीचे को संवारता है वैसे ही समाज की प्रतिभाओं को संवारना है । जिससे समाज और देश आगे बढ़े।
जिला अध्यक्ष देबीलाल बलाडिया और खजुरी प्रधानाचार्य राम प्रसाद माली ने समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही।
पंचेश्वर महादेव समिति के अध्यक्ष हेमराज माली ने कहां की सामाजिक एकता के बिना समाज मजबूत नही बन सकता और समाज की तरक्की के लिए सामाजिक कुरूतियो का त्याग करना भी आवश्यक है।
समिति के सचिव भंवरलाल मंडावरा, कोषाध्यक्ष कालूलाल माली, उपाध्यक्ष शंभुलाल माली, सत्यनारायण माली ने भी विचार व्यक्त किए।
समारोह में मनंदा जयंती मनाई गई और समाज के विद्यार्थियों और राजकीय सेवा कर्मचारियों का सम्मान किया गया।
समिति के अध्यक्ष हेमराज माली ने आगमी बोर्ड परीक्षाओं में जिला मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को लेपटॉप देने की घोषणा की।
शिक्षक कुंदन माली ने बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण होने पर सिल्वर मेडल देने की घोषणा की।
समारोह में समिति के महावीर माली, जीवन माली, शंकरलाल माली,मदन लाल,शैतान माली,किशन माली, नन्दलाल माली,कमलेशन माली,मुकेश माली,कैलाश माली,सुनील माली सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -