गुरला:-भीलवाड़ा माली सैनी अधिकारी एवं कर्मचारी संस्थान के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष सुरेश सैनी एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे। माली महासभा के जिला अध्यक्ष भैरूलाल माली ने बताया कि माली सैनी अधिकारी एवं कर्मचारी संस्थान के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष सुरेश सैनी, हनुमान सैनी व महात्मा फूले राष्ट्रीय संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट अनुभव चंदेल के धन्यवाद यात्रा के दौरान एक दिवसीय प्रवास पर भीलवाड़ा पहुंचने पर माली महासभा के प्रदेश महामंत्री गोपाललाल माली व कर्मचारी संस्था भीलवाड़ा के अध्यक्ष तोताराम माली के नेतृत्व में माली महासभा एवं माली सैनी अधिकारी एवं कर्मचारी संस्था के पदाधिकारियों सहित माली समाज के सैकड़ों लोगों द्वारा उनका माल्यार्पण कर भव्य स्वागत सम्मान किया गया। सैनी यहां महासभा के प्रदेश महामंत्री गोपाल लाल माली के आवास पर पहुंचे। इस अवसर पर सुरेश चन्द्र सैनी ने कर्मचारी संस्थान के पदाधिकारियों एवं सभी कार्यकर्ताओं से मुलाकत कर समाज की गतिविधियों के बारे में चर्चा की। साथ ही समाज की राजनीतिक सक्रियता की जानकारी लेते हुए कहा कि माली समाज को राजनीति में भी सक्रिय रहकर जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। वहीं प्रदेश महामंत्री गोपाल लाल माली ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष सैनी से भीलवाड़ा के कर्मचारियों को प्रदेश कार्यकारिणी में स्थान देने का आग्रह करने के साथ ही स्थानीय कर्मचारियों की समस्याओं से भी अवगत करवाया। इस अवसर पर माली सैनी समाज कर्मचारी व अधिकारी संस्थान के जिला सचिव कन्हैया लाल माली बुलीवाल, भैरु लाल माली, बागोर से बालू लाल माली, संगठन मंत्री गोपाल ढिबरिया, आयुष सैनी, पवन सैनी, राहुल माली, सुरेन्द्र सैनी, लोकेश माली, पींटू माली, महासभा के कालू माली, मुकेश बुलिवाल व सोशल मीडिया प्रभारी रोशन गढ़वाल सहित समाज के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।


