भीलवाड़ा।शहर के उपनगर पुर स्थित टँकी के महादेव जी परिसर में माली समाज विकास सेवा संस्थान द्वारा दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। मीडिया प्रभारी राजकुमार गोयल ने बताया कि समारोह का आयोजन संस्थान के अध्यक्ष भैरू लाल माली की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
दीपावली मिलन समारोह में सदस्यों ने एक-दूसरे को दीवाली की शुभकामनाएँ दीं और समाज की एकता व प्रगति पर चर्चा की। समारोह की शुरुआत टँकी के महादेव जी की पूजा करके की गई। समारोह में युवाओं को समाज के उत्थान के लिए आगे आने और शिक्षा पर ध्यान देने का आग्रह किया गया। संस्था के संरक्षक रामस्वरूप माली ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से आपसी प्रेम और भाईचारा बढ़ता है। संस्था अध्यक्ष भैरू लाल माली ने कहा कि कि स्नेह मिलन समारोह से सामाजिक समरसता बढ़ती है। और हमें एक-दूसरे की मदद की प्रेरणा मिलती है। और उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज मे एकता बढ़ती है और सामाज का संगठन मजबूत होता है। सामाजिक कार्यकर्मो को सफल बनाया में संगठन की बड़ी भूमिका होती है। इससे पूर्व संस्था द्वारा चतुर्थ सामूहिक विवाह सम्मेलन करने के बारे में भी विचार विमर्श किया गया ।इस अवसर पर संस्था के सरंक्षक कैलाश चन्द्र माली, भंवर लाल माली, तोता राम माली,बंशी लाल माली, सचिव शंकर लाल गोयल,संगठन मंत्री नानू राम माली , प्रचार मंत्री भवानी राम माली,देवा लाल ढिबरिया,जगदीश चन्द्र माली, , सदस्य नारायण लाल, लाल चंद, कालू राम, कैलाश चन्द्र एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


