पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । माली समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों पर झूठे आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज करने के मामले में मंगलवार को माली समाज के लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर एसपी को ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की। कोटड़ी तहसील के भगवानपुरा निवासी सोहन लाल पुत्र नगजी राम माली ने समाज के 24 प्रतिष्ठित व्यक्तियों के खिलाफ कोटड़ी थाने में मामला दर्ज कराया है। सोहन लाल का आरोप है कि उन्हें समाज से बहिष्कृत कर दिया गया है। हालांकि, माली समाज के सदस्यों का कहना है कि सोहन लाल हमेशा सामूहिक कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेते रहे हैं और समाज ने उन्हें कभी भी बहिष्कृत नहीं किया। हाल ही में, उनके पिताश्री की मृत्यु के बाद आयोजित गंगाप्रसादी में हजारों की संख्या में माली समाज के लोग उपस्थित रहे थे, जो इस बात का प्रमाण है कि सोहन लाल का समाज में कोई बहिष्कार नहीं है । समाज के सदस्यों का आरोप है कि सोहन लाल ने अपने भाईयों और रिश्तेदारों के खिलाफ द्वेष भावना के चलते यह झूठा परिवाद दर्ज कराया है, जिससे समाज की प्रतिष्ठा को धूमिल किया गया है। इस मामले को लेकर समाज में भारी रोष व्याप्त है। समाज के 24 व्यक्तियों का इस प्रकरण से कोई संबंध नहीं है, और ये लोग किसी भी संस्था में पदाधिकारी नहीं हैं। सोहन लाल ने पहले भी कोटड़ी थाने में परिवाद दर्ज कराया था, जिसकी जांच में उन्हें बहिष्कृत नहीं पाया गया। इसके बावजूद, न्यायालय के इस्तगासे के बाद इन 24 व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। समाज के सदस्यों का कहना है कि सोहन लाल अनावश्यक दबाव बनाकर नाजायज राशि की मांग कर रहे हैं और पुलिस अधिकारियों पर भी दबाव डालकर समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को प्रताड़ित किया जा रहा है। इस संदर्भमें, माली समाज ने जिला पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि समाज की प्रतिष्ठा को सुरक्षित रखा जा सके।