Homeभीलवाड़ामाली युवा सेवा संस्थान के चुनाव सम्पन्न, पुषालाल माली अध्यक्ष निर्वाचित

माली युवा सेवा संस्थान के चुनाव सम्पन्न, पुषालाल माली अध्यक्ष निर्वाचित

भीलवाडा । माली युवा सेवा संस्थान के चुनाव आरसी व्यास स्थित समाज के निर्णाधीन छात्रावास परिसर में सम्पन्न हुए, जिसमें अध्यक्ष पद पर पुषालाल माली 118 मतों से विजय घोषित हुए। वहीं सचिव पद पर राजेश पारेता 59 मतों से तथा कोषाध्यक्ष पद पर गौरी शंकर माली को 112 मतों से विजयी घोषित किया गया।  चुनाव समिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल माली ने बताया कि माली युवा सेवा संस्थान के तीन पदों पर हुए चुनाव में कुल 488 मतदाताओं में से 468 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। 96 प्रतिशत मतदान हुए जिसमें से 7 मत रिजेक्ट हुए। अध्यक्ष पद पर पुषालाल तुन्दवाल को 267 मत प्राप्त हुए वहीं सचिव पद पर राजेश पारेता को 256 मत मिले तथा कोषाध्यक्ष गौरी शंकर माली को 285 मत प्राप्त हुए। पांच वर्ष बाद हुए संस्थान के चुनाव में युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिला व कोटा बाईपास स्थित माली समाज के निमार्णाधीन छात्रावास पर मतदान स्थल पर सुबह से ही गहमा गहमी का माहौल रहा, लेकिन चुनाव पर्यवेक्षकों ने शांति से मतदान को सम्पन्न कराने में अपनी अहम भूमिका निभाई। जीते हुए तीनों प्रत्याशियों को मतदान स्थल से जुलूस के रूप में ढोल नगाड़ो से व नाचते गाते माणिक्य नगर मालीखेड़ा में जुलूस निकाला गया, जहां पर जीते हुए प्रत्याशियों को समाज द्वारा कई स्थानों पर स्वागत सम्मान किया गया।  सम्पन्न हुए चुनाव में मुख्य चुनाव अधिकारी एएओ तोताराम माली थे। वहीं सहायक चुनाव अधिकारी के रूप में गोपाल लाल रागस्या, गोपाल महावर, दिनेश जजावरा, भैरूलाल माली ने शांति पूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने में अपनी अहम भूमिका निभाई। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए चुनाव समिति का भी विशेष योगदान रहा। इस समिति में रामपाल मोरी, नानूराम रागस्या, किशन पारेता, मदन महावर, अर्जुन महावर, गोवर्धन गढ़वाल, श्यामलाल जजावरा शामिल थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -