माल का खेड़ा । सोराज सिंह चौहान
खैराड़ के ग्राम माल का खेड़ा की युवा टीम ने बिजोलिया के कक्षा 12 के छात्र आर्यन माहेश्वरी के नेतृत्व में रतन टाटा को हार्दिक पुष्पांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन रख शनिवार शाम को श्रद्धांजलि अर्पित की । आर्यन माहेश्वरी ने रतन टाटा की कार्यशाली से प्रभावित होकर के माल का खेड़ा के युवा वर्ग के बच्चों को जागृत कर श्रद्धांजलि के लिए प्रेरित किया और रतन टाटा की तस्वीर बनाकर के पूरी युवा टीम के साथ मौन रख श्रद्धांजलि दी। रतन टाटा के कारनामों से अवगत करवाया एवं जीवन में आदर्श मानकर , देश के इतने बड़े उद्योगपति होने के बाद भी जमीन से जुड़े होने के कारण , देश को टाटा ट्रस्ट 65-70 % दान देने के कारण प्रेरित होकर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन करवाया ताकि आने वाली युवा पीढ़ी भी ऐसे महान व्यक्ति से प्रेरित हो सके और ऐसी महान शख्सियत को अपने दिल में जिंदा रख सके। भारत के अनमोल ‘रत्न ‘ श्री रतन टाटा जैसे युगपुरुष का जाना देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है । इस मौके पर पंकज शर्मा,सुनील शर्मा,अभिषेक जांगिड,दीपक तिवाड़ी, कृष्ण गोपाल बैरागी ,पीयूष वैष्णव ,निकिता शर्मा, नेहा शर्मा एवम् समस्त युवा साथी व गांव के अनेक युवा मौजूद रहे।