Homeराजस्थानकोटा झालावाङथानाधिकारी हार्डकोर, हिस्ट्रीशीटर एंव आदतन अपराधियो पर कसे शिकंजा- एसपी  

थानाधिकारी हार्डकोर, हिस्ट्रीशीटर एंव आदतन अपराधियो पर कसे शिकंजा- एसपी  

थानाधिकारी हार्डकोर, हिस्ट्रीशीटर एंव आदतन अपराधियो पर कसे शिकंजा- एसपी

पुलिस कार्यालय में अपराध गोष्ठी आयोजित

स्मार्ट हलचल,बूंदी। जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने शनिवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित अपराध गोष्ठी में समस्त थाना अधिकारीयो को हार्डकोर, हिस्ट्रीशीटर एंव आदतन अपराधियो व बदमाशो पर ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत शिकंजा कसने के निर्देश दिए हैं। एसपी ने हिस्ट्रीशीटर अपराधियो को समय समय पर चेक करने व लगातार अपराध में संलिप्‍त अपराधियों की नई हिस्‍ट्रीशीट खोलने के निर्देश दिये है। एसपी ने कहा की सक्रिय हिशट्रीशीटरों की बीट कानिस्‍टेबल से विशेष निगरानी करवाते हुये स्‍वयं थानाधिकारी गश्‍त में हिस्‍ट्रीशीटरों को चैक करने व अपराधिक गतिविधियों में पाये जाने पर कठोर कार्यवाही करे।

पुराने राउ‍डीशीटर अपराधियों पर निगरानी रख नई राउडीशीट खोले, विशेष निगरानी रखने के साथ लगातार अपराध करने पर थानाधिकारी कठोर कानूनी कार्यवाही करते हुये नई हिस्‍ट्रीशीट खोले। एसपी ने बलात्कार, पोक्सो व एससी/एसटी एक्ट के प्रकरणो का निर्धारित अवधी मे निस्तारण करने, प्रोएक्‍टीव पुलिस के तहत 10 साल तक के पूर्व सम्‍पति सम्‍बन्‍धी चालानशुदा अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही कर सम्‍पति सम्‍बन्‍धी अपराध चोरी नकबजनी में ओर अधिक कमी के लाने, सडक दुर्धटनाओ में कमी लाने हेतु हाईवे पर अधिक से अधिक हेलमेट सीटबेल्ट व ओवर स्‍पीड के चालान करने, रात्री 8 बजे पश्चात शराब बिक्री करने वाले व्यक्तियो के  विरूद्ध कार्यवाही करने,
अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले एंव सेवन करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।

एसपी जय यादव ने आगामी त्योहारो के मध्यनजर कानुन व्यवस्था बनए रखने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये। अपराध गोष्ठी में सोशल मीडिया पर अपराधियो, असामाजिक तत्वो पर विशेष निगरानी रखने एक वर्ष से अधिक पेंडिग प्रकरणों के निस्‍तारण व मालखाना निस्‍तारण करने के निर्देश दिये। अपराध गोष्ठी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल, पुलिस उपाधीक्षक बूंदी हेमंत नोगिया, केशोरयपाटन पुलिस उपाधीक्षक अंकित जैन, लाखेरी पुलिस उपाधीक्षक नताशा जाखड़, नैनवा पुलिस उपाधीक्षक योगेश चौधरी, हिंडोली पुलिस उपाधीक्षक सज्जन सिंह राठौर, कोतवाली थाना अधिकारी सहदेव सिंह मीणा, सदर थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज सहित विभिन्न थानों के थानाधकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -