Homeभीलवाड़ामलोला सरपंच पर पद का दुरुपयोग करने का आरोप, स्वयं के परिवार...

मलोला सरपंच पर पद का दुरुपयोग करने का आरोप, स्वयं के परिवार के सदस्यों के नाम बनाए फर्जी पट्टे, कार्यवाही की मांग

भीलवाड़ा । मलोला के प्रशासक कालूराम बलाई पर ग्राम पंचायत के वार्ड पंचों ने परिवार के सदस्यों के नाम फर्जी पट्टे बनाकर पद का दुरुपयोग करने करने का आरोप लगाया है और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को ज्ञापन देकर धारा 38 में कार्यवाही करने की मांग की है । ज्ञापन में बताया की मालोला में पिछले 5 वर्षो से प्रशासक कालूराम द्वारा सभी काम किए जा रहे है और सारे पट्टे भी प्रशासक द्वारा ही जारी किए गए है और हस्ताक्षर भी उन्ही के है । एक भी पट्टा वार्ड पंचों और सचिव द्वारा नही बनाया गया है । सभी पट्टे सरपंच कालू द्वारा जारी किए गए है । वार्ड पंचों ने आरोप लगाया है की सरपंच ने अपने परिवार के सदस्यों के नाम फर्जी पट्टे बनाए और पद का दुरुपयोग किया। अब वह कही फंस न जाए इसलिए उप सरपंच, वार्ड पंचों और गोपाल गुर्जर के नाम लेकर फंसाया जा रहा है । पिछले 6 महीनो में मालोला ग्राम पंचायत में एक भी काम नियमानुसार नही हुआ है । सरपंच ने फर्जी पट्टे बनाकर अपने पद का गलत उपयोग किया। ज्ञापन में बताया की गोपाल गुर्जर उप सरपंच का पुत्र है और कभी भी पंचायत के काम में दखलंदाजी नही की ओर किसी भी प्रकार का दबाव सचिव, वार्ड पंच और सरपंच पर नही बनाया । ज्ञापन में बताया की सरपंच झूठे मुकदमे में फंसाने को आमदा रहता है । जितने भी काम आज तक हुए वह सारे सरपंच द्वारा किए गए । सरपंच कालूराम झूठे केस में और एससी एसटी केस में फसाने की धमकियां देता है। वर्तमान में सरपंच द्वारा की गई शिकायत निराधार और झूठी है । ज्ञापन में आगे बताया की पंचायत और सरपंच की निजी सिम स्वयं के पास है और ओटीपी भी सरपंच द्वारा दिए जाते है । वार्ड पंचों ने आरोप लगाया की आधे समय सरपंच नशे में रहता है और आत्महत्या करने की झूठी धमकियां देता है जबकी हमारा इस पर कोई दबाव नहीं है । पिछले 6 महीने से कोई कोरम नही हुई है और नही हमे बुलाया जा रहा है। पिछले 6 महीने के कामों की हमे कोई जानकारी नहीं है पैसा अनाब शनाब तरीके से और नियम विरुद्ध खर्च किया जा रहा है । बिना स्वीकृति के भुगतान हो रहा है वही कोरम का पैसा भी उठाया जा रहा है । ग्राम पंचायत में गलत कार्यों में हमारे द्वारा किसी प्रकार का सहयोग नही किया जा रहा है । वार्ड पंचों ने सरपंच को पाबंद करने सहित सरपंच द्वारा किए गए कार्यों की जांच करने की भी में रखी है । ज्ञापन के दौरान मालोला पंचायत के वार्ड पंच फूला गाडरी, शाहरुख खान, राजूलाल, सायरी देवी, समता योगी, पुष्कर लाल माली, कसनी गुर्जर, जुबेदा बानू मौजूद थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES