Homeभीलवाड़ामालौला सरपंच के खिलाफ उतरे वार्ड पंच, मांडल थाने में गोपाल गुर्जर...

मालौला सरपंच के खिलाफ उतरे वार्ड पंच, मांडल थाने में गोपाल गुर्जर के खिलाफ दर्ज झूठे प्रकरण में निष्पक्ष जांच की उठी मांग

भीलवाड़ा । मालौला ग्राम पंचायत के वार्ड पंच मलौला सरपंच के विरोध में उतर आए है दरअसल सरपंच कालूराम बलाई द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल गुर्जर निवासी जिपिया खेड़ी के विरुद्ध मांडल थाने में अलग अलग धाराओं में मामला दर्ज करवाया गया था । वार्ड पंचों ने झूठा मुकदमा दर्ज करवाने का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच और बयान दर्ज करवाने की मांग की है । इसके लिए पंचों ने विरोध स्वरूप जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया और पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा । ज्ञापन में बताया की गोपाल गुर्जर ग्राम पंचायत मालोला के क्षेत्राधिकार का निवासी है और गोपाल गुर्जर सामाजिक कार्यकर्ता है और सदैव आमजन के कार्यों व जनहित कार्यों को करने के लिए तैयार व तत्पर रहते है और आमजन के हितार्थ व लाभार्थ कार्य किया जाता है। सामाजिक कार्यकर्ता होकर लोकप्रिय व्यक्ति है इसकी लोकप्रियता व राजनेतिक द्वेषता के कारण नाजायज रूप से हैरान परेशान करने व झूठे मुकदमों में फंसाने की नियत से कालुराम बलाई द्वारा झूठा प्रकरण दर्ज कराया गया है। मालोला सरपंच कालुराम बलाई द्वारा गोपाल गुर्जर को तंग, परेशान करने व प्रताड़ित करने की नियत से मांडल थाने में एफआईआर संख्या 365/2025 दर्ज करवायी गयी है जो कि राजनेतिक द्वेषता वश और गोपाल गुर्जर को फंसाने के लिए दर्ज करवाई गई । गोपाल गुर्जर द्वारा उप सरपंच प्रत्याशी के तौर पर अपनी माता कसनी गुर्जर को वर्ष 2020 में चुनाव लड़वाया और जितवाया उसके बाद कभी भी सरपंच व उपसरपंच पद के नाम का दुरूपयोग नहीं किया है, ना ही ग्राम पंचायत के अन्दर किसी भी व्यक्ति पर कभी भी कोई दबाव बनाया है, ना ही किसी अवैध वसूली का कार्य गोपाल गुर्जर द्वारा किया गया है। वही ग्राम पंचायत मालोला में कभी भी किसी व्यक्ति का कोई फर्जी पटटा बनाने का कार्य नहीं किया  ना ही किसी पट्टे पर गोपाल गुर्जर के स्वयं के हस्ताक्षर है। गोपाल गुर्जर द्वारा कभी भी वर्तमान सरपंच कालुराम बलाई के फर्जी हस्ताक्षर नही किए है ।सरपंच कालुराम के नाम व उसके पद का कोई दुरूपयोग नहीं किया है।गोपाल गुर्जर द्वारा सदैव जनहित कार्य में सहयोग प्रदान किया जाता है। ग्राम पंचायत वासियों की हर संभव मदद करने को तैयार व तत्पर रहते है तथा समस्या का निराकरण करने का प्रयास करते है। ज्ञापन में आगे बताया की फरियादी कालुराम बलाई द्वारा कभी भी ग्राम वासियों के कार्य नहीं किए गए और जनहित के कार्यों को करने में भी आनाकानी की जाती है और ग्राम के लोगो को तंग परेशान किया जाता है और अपने पद व प्रभाव का दुरूपयोग किया जाता है और आमजन के साथ अभद्र व्यवहार व अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है और आमजन द्वारा विरोध करने पर अपने धन बल व राजनेतिक पहुंच का दुरूपयोग करने व झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकियां दी जाती है। कालुराम बलाई द्वारा दर्ज कराए गए मामले में निष्पक्ष जांच करने के लिए मांडल पुलिस को आदेश देने की मांग की । वही ज्ञापन धारियों ने बताया की 5 सालो मे पंचायत समिति मालोला द्वारा जो भी राजकीय कार्य किए गए है वह वार्ड पंच व उप सरपंच, सचिव, सरपंच व अन्य कोरम की बैठक के अनुसार सर्वसम्मति से किए गए और किसी भी प्रकार का फर्जी पट्टा जारी नहीं किया गया । इस दौरान फूला गाडरी, शाहरूख खा पठान , राजू लाल गुर्जर, सायरी देवी गुर्जर, समता योगी, पुष्कर लाल माली, जुबेदा बानो मीर, कसनी गुर्जर आदि मौजूद थे ।

 

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES