भीलवाड़ा । शहर के पटरी पार गांधी नगर थाना खोलना प्रस्तावित है जिसके लिए मैन मालोला रोड पर चारभुजा मंदिर के पास सामुदायिक भवन में थाना परिसर खोलने के लिए जगह का चयन किया गया है जिसके विरोध में वार्ड 66 से 69 चार वार्डो के निवासियों ने जिला कलेक्ट्रेट पर इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया और वही धरने पर बैठ कर हनुमान चालीसा का पाठ किया । विरोध स्वरूप क्षेत्रवासियों ने पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर अस्थाई गांधीनगर थाना सामुदायिक भवन में नही खोलने की मांग रखी । ज्ञापन में बताया की मेन मालोला रोड चारभुजा मंदिर के पास वाले सामुदायिक भवन मे अस्थाई गांधी नगर थाना खुलने जा रहा है यहां पर वार्ड नम्बर 66 से 69 उक्त 4 वार्डो की जनता निवास करती है और यहां मध्यम वर्गीय गरीब जनता निवास करती है जिनको कोई भी सामाजिक कार्यक्रम शादी विवाह करने के लिए रियायती दर मे नगर निगम द्वारा सामुदायिक भवन उपलब्ध हो जाता है प्राइवेट वाटिका मे आयोजन करने मे बहुत ज्यादा खर्च आता है जो मध्यम वर्गीय परिवारों के बस की बात नहीं है अगर उक्त सामुदायिक भवन मे पुलिस थाना खुलता है तो चारो वार्डो की जनता के लिए बहुत बड़ी समस्या हो जाएगी । उक्त सामुदायिक भवन मे
इलेक्शन के समय मतदान केंद्र भी यही रहता है व सामुदायिक भवन परिसर के अंदर ही इस क्षेत्र का सबसे बड़ा मंदिर व सभी की आस्था का केंद्र चारभुजा मंदिर है जिसमे कोई भी धार्मिक आयोजन कथा ऐसे कई कार्यक्रम भी मंदिर से सबंधित यही होते है इस वजह से गांधी नगर थाने को अन्यत्र किसी दूसरी जगह खोला जाए ।