‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘न्यू वर्ल्ड ऑर्डर’ मुख्य आकर्षण
बांसवाड़ा, 25 दिसम्बर। स्मार्ट हलचल|सक्षम संचार फाउंडेशन द्वारा रतलाम में 9 से 11 जनवरी को आयोजित होने वाले मालवा मीडिया फेस्ट के तीसरे संस्करण के पोस्टर का विमोचन गुरुवार को बाँसवाड़ा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह अशोक सुथार, पुलिस मुख्यालय जयपुर के अतिरिक्त निदेशक(प्रचार) डॉ. कमलेश शर्मा, मीरा कन्या महाविद्यालय के प्रो. सुनील खटीक, डॉ. राकेश डामोर, विभाग प्रचार प्रमुख विष्णु बुनकर, डॉ. लोकेंद्र कुमार, शिक्षाविद वसुमित्र सोनी व राष्ट्रीय सेविका की रुचि श्रीमाली के आतिथ्य में हुआ।
इस अवसर पर सक्षम संचार फाउंडेशन की डायरेक्टर अर्चना शर्मा ने बताया कि मालवा क्षेत्र में मीडिया शिक्षा, रचनात्मक प्रतिभा और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित यह तीन दिवसीय फेस्ट इस वर्ष दो विशेष विषयों—‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘न्यू वर्ल्ड ऑर्डर’—को केंद्र में रखकर आयोजित किया जा रहा है।
पोस्टर विमोचन के अवसर पर डॉ. नीरज श्रीमाली, सलूम्बर से गणेश मेहता, जुगनू त्रिवेदी, रणधीर व्यास, रोहित व्यास, मामराज, तुषार, देवांश गिरि सहित बड़ी संख्या में साहित्यप्रेमी मौजूद थे।
यह है 3 दिवसीय कार्यक्रम :
अर्चना शर्मा ने बताया कि फेस्ट की शुरुआत 9 जनवरी की सुबह भाबरा में क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के जन्मस्थान के भ्रमण से होगी। इसके बाद शाम को रतलाम में उद्घाटन सत्र और संविधान प्रदर्शनी के साथ औपचारिक कार्यक्रम प्रारंभ होंगे। उद्घाटन के बाद कबीर नाइट में पद्मश्री प्रहलाद टिपानिया कबीर भजनों की प्रस्तुति देंगे, जबकि “काकोरी कांड” डॉक्यूमेंट्री का विशेष प्रदर्शन होगा।
10 जनवरी को आयोजित दूसरा दिन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम पर आधारित रहेगा। कार्यक्रम में लकी बिष्ट अपनी पुस्तक पर कीनोट देंगे, जबकि मेजर नमृता धसमाना राष्ट्रीय सुरक्षा के संदर्भ में मीडिया के कर्तव्यों पर प्रकाश डालेंगी। एमपी उर्दू अकादमी के निदेशक नुसरत मेहंदी राष्ट्र सेवा के 100 वर्ष विषय पर वक्तव्य देंगे। इसी दिन विशेष सत्र ऑपरेशन सिंदूर व जिओ पॉलिटिक्स पर होंगे वहीं भारती दीक्षित की आदि शंकराचार्य पर स्टोरीटेलिंग और प्रो. संगीता शर्मा का कम्युनिटी रेडियो पर सत्र होगा। तीसरे दिन का मुख्य फोकस ‘न्यू वर्ल्ड ऑर्डर’ और नए मीडिया पर रहेगा। इसमें न्यूज़ पिंच से विनय सुल्तान, नीति माथुर डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के कारण पुस्तक-पाठन में आए बदलावों पर वक्तव्य तथा बॉलीवुड अभिनेता सौम्या पांडेय उभरते डिजाइनर्स के साथ फैशन शो प्रस्तुत करेंगे।


