मंगरोप में ईद मिलादुन्नबी पर निकला जुलुस,मस्जिद कों सजाया
मंगरोप।मुस्लिम पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर गांव में ईद मिलादुन्नबी पर गुरुवार को जुलुस निकाला गया।गांव के हर मस्जिद चौक से खटीक मौहल्ला,बस स्टैण्ड,किर मौहल्ला,माली मौहल्ला,डाडो के मोहल्ले से होते हुए पुनः मस्जिद चौक पंहुचा।सैकड़ो की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग सिर पर रंग-बिरंगे साफे,टोपी लगाए नारा ए तकबीर के नारों के साथ गुजरे।इस मौके पर मुस्लिम समाज द्वारा वाहनों पर विभिन्न धार्मिक झांकिया सजाई गई थी।इस दौरान मुस्लिम युवक इस्लामी परचम लहराते हुए जुलुस के साथ चल रहे थे।रास्ते में जगह जगह पर गांव के लोगों ने फूल बरसाकर कर जुलूस का इस्तकबाल किया और तबरूक बांटे।स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। मस्जिद चौक पंहुचा जहां उलेमाओं ने नबी की शान में तकरीर और शायरों ने कलाम पेश किए।मोमिनों और खातूनों ने अपने घरों में फातिहा पढ़ी।इस पाक मौके पर मस्जिद से लेकर बाजार तक पूरा मौहल्ला रोशनी से जगमगाया हुआ था।इस मौके पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे।जुलुस मस्जिद चौक पर पहुंचा जहां देश की खुशहाली और तरक्की की दुआ मांगी गई।
मंगरोप में ईद मिलादुन्नबी पर निकला जुलुस,मस्जिद कों सजाया
RELATED ARTICLES