Homeराज्यउत्तर प्रदेशममता चैरिटेबल ट्रस्ट का अभियान: कंबल, स्वास्थ्य किट और कृत्रिम अंग वितरण

ममता चैरिटेबल ट्रस्ट का अभियान: कंबल, स्वास्थ्य किट और कृत्रिम अंग वितरण

समर्थ कुमार सक्सेना

लखनऊ,स्मार्ट हलचल|उत्तर प्रदेश-ममता चैरिटेबल ट्रस्ट लखनऊ के तत्वाधान में आयोजित कंबल एवं स्वास्थ्य किट तथा कृत्रिम अंग वितरण महा अभियान के क्रम में दिनाँक 21-12-2025 दिन रविवार पूर्वाह्न 10 बजे से 4 बजे तक स्थान- पीटीसी कम्पनी ग्राउंड मालवीय नगर ऐशबाग लखनऊ प्रांगण में सघन नेत्र जाँच शिविर लगाया गया।

शिविर के मुख्य बिंदु:

– हज़ारों की संख्या में बुजुर्गों, महिलाओं, असहायों तथा जरूरतमंदों के नेत्र जांच
– लखनऊ के विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सको एवं नेत्र सहायक टीम द्वारा जांच
– मोतियाबिन्द के ऑपरेशन के लिए लोगों को चिह्न्ति किया गया
– पीटीसी फाउंडेशन के सयुंक्त तत्वाधान में सम्पन्न हुआ

ट्रस्ट के अध्यक्ष का बयान:

ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा ने कहा कि ममता ट्रस्ट का संकल्प नर सेवा नारायण सेवा है, हम सदैव उनकी हर प्रकार की पीड़ा हरने, उनके जीवन में खुशहाली लाने उनके जीवन को सम्मानजनक बनाने में अपनी पूरी ताकत झोंक देगे।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख व्यक्ति:

– निदेशक पी.टी.सी इंडस्ट्रीज सचिन अग्रवाल
– स्मिता अग्रवाल
– ट्रस्ट टीम के गौरव पाण्डेय
– पूर्व मण्डल अध्यक्ष विनोद लोधी
– गणेश कन्नौजिया
– संतोष धानुक
– सरोज दुबे
– राम जी शर्मा
– निखिल पाण्डेय
– नीरज सिंह
– शिवम् दीक्षित
– शिवेंद्र मिश्रा
– नवीन विरमानी
– आनंद
– शैलेंद्र शर्मा व अन्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES