डूंगरपुर,स्मार्ट हलचल। जिले के सागवाड़ा में महिला दिवस के उपलक्ष में ममता सेवा संस्थान ने अपने 14 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस “एक्सेलरेट एक्शन” का भव्य आयोजन किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री अशोक जी पटेल और वागड़ गौरव श्री पवन जी गोवाडिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में 15 महिलाओं को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए जिला स्तरीय सम्मान प्रदान किया गया। सम्मानित महिलाओं में सपना जैन, प्रियंका त्रिवेदी, कैलाशी खटीक, गिरिराज कुवर आहड़ा, आशा बगड़िया, कचरी भगोरा, द्वारका बाली, इंदेरा पाटीदार, सीता हीराट, तृप्ती भावसार, मधुबहन सोमपुरा, अरुणा सुथार, पूजा उपाध्याय, मंजुला पाटीदार और हिंगलाज महिला सेवा संस्थान ग्रुप के नीलम भावसार,संतोष भावसार, मोनिका भावसार शामिल थीं।
संस्थान के संस्थापक डॉ. रजनीश जैन ने ममता सेवा संस्थान की उपलब्धियों और समाज सेवा के प्रति समर्पण को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि संस्थान अब तक 86,000 मरीजों को निःशुल्क होम्योपैथी उपचार और परामर्श प्रदान कर चुका है। इसके अलावा, 1,000 मोतियाबिंद ऑपरेशन भी निःशुल्क कराए गए हैं।
डॉ. जैन ने भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष से संस्थान के लिए अस्पताल, वृद्धाश्रम और विधवा आश्रम के निर्माण हेतु जमीन और भवन की आवश्यकता पर जोर दिया। इस पर श्री अशोक जी पटेल ने हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में प्रदीप गामोट, नरेश पाटीदार, नरेंद्र कुमार जैन, पुष्पा देवी जैन, रेशु जैन, नवीन कलाल, भुवन जोशी, बालकृष्ण पटेल, जैसे गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। मंच संचालन तृप्ती भावसार ने किया और कार्यक्रम का समापन संस्थान के उपाध्यक्ष श्री समीर भावसार ने किया। ममता सेवा संस्थान ने स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण और समाज कल्याण के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय योगदान दिया है। संस्थान द्वारा सरकारी स्कूलों में फ्री स्वेटर, स्टेशनरी, और जरूरतमंदों को भोजन और कंबल वितरित किए जाते हैं। इसके अलावा, गर्मियों में प्यासे पक्षियों के लिए परिण्डे और वर्षा के समय वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। संस्थान के इस प्रयास को समाज के हर वर्ग से सराहना मिल रही है।