मुकेश खटीक
मंगरोप।हमीरगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के बरड़ोद गांव में एक दिन पहले हुई मामूली कहासुनी पर दूसरे पक्ष के घर में घुसकर मारपीट कर दी।मारपीट में 2 महिलाओं सहित 5 जने घायल हो गए है।जिन्हें उपचार के लिए हमीरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती करवाया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है।बताया जा रहा है कि बरड़ोद गांव के ही रहने वाले दो मुस्लिम परिवारों में मामूली कहासुनी हों गई एक पक्ष ने धारदार हथियारों से लैस होकर दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया।हमले में एक नाबालिग बच्चे सहित 2 महिलाओं ओर दो पुरुषों कों जान से मारने का प्रयास किया गया।हमले में घायल रफीक मोहम्मद ने बताया कि वह सुबह 5 बजे घर में पुरे परिवार सहित सो रहा था उस समय पड़ोस में ही रहने वाले करीब दर्जन भर लोग ने दिवार फांदकर घर में घुस आए ओर कुछ समझ पाते उससे पहले ही उन्होंने धारदार एवं लाठीयों से हमला कर दिया ओर घर कि महिलाओं के साथ भी बदसलुकी करके मारपीट कर घसीटने लग गए।वही मेरे पीताजी के सिर ओर पैर पर कुल्हाड़ी का वार कर दिया मेरा 12 वर्षीय बेटा अरमान भी उनके साथ ही सो रहा था उसे भी गंभीर चोटे आई है।रफीक मोहम्मद(32)पुत्र सत्तार मोहम्मद,सत्तार मोहम्मद(50)पुत्र अहमदनूर,तमना बानो पति सोनू मोहम्मद सायना बानो(32)पति रफीक मोहम्मद,अरमान मंसूरी(12)पुत्र रफीक मोहम्मद मारपीट कि गई।फिलहाल घायल हमीरगढ़ के सरकारी अस्पताल में उपचारत है।इनमे बच्चे एवं दादा कि हालत गंभीर बताई जा रही है।पीड़ित पक्ष हमीरगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाने पहुंचा है।