दिलीप जैन
चौमहला
स्मार्ट हलचल/कस्बे के कोलवी रोड पर एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।हेडकांस्टेबल कालूराम ने बताया कि कस्बे के कोलवी रोड पर दुर्गा मंदिर के समीप रहने वाले गोरधन लाल पुत्र गंगाराम मेहर उम्र 42 वर्ष निवासी सुनारी ने टापरी में साफी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।गोरधन लाल 2 वर्षो से इसी टापरी में रह रहा था वह गांव कोलवी में काम करता था।हेडकांस्टेबल ने बताया कि पुलिस को पता चला कि मृतक शराब पीने का आदि था। रविवार सुबह करीब 8 बजे पुलिस को घटना की सूचना मिली।सूचना पर पुलिस मौके पर पँहुची व शव का चौमहला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया।पीएम के बाद शव परिजनों के सुपर्द कर दिया। मृतक के छोटे भाई दिनेश लाल की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।