पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । शहर के मातृ एवं शिशु चिकित्सालय के पालना गृह में सोमवार प्रीमेच्योर डिलीवरी से जन्मी एक बच्ची को कोई छोडक़र चला गया। नवजात की स्थिति गंभीर है। डॉक्टर व स्टाफ उसका उपचार कर रहे हैं। हालांकि समय पूर्व प्रसव होने के चलते बच्ची की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। अस्पताल के पालना गृह में सोमवार सुबह करीब पौने आठ बजे नवजात को छोड़ दिया। पालने की घंटी बजने पर अस्पताल स्टाफ ने बच्ची को संभाला। वहां मौजूद स्टाफ ने उसे एनआईसीयू वार्ड में शिफ्ट कर उसका उपचार शुरु कर दिया गया। डॉक्टर इंदिरा सिंह ने बताया कि नवजात बच्ची ठंड में पाई गई। उसकी हालत गंभीर है। बच्ची को सांस लेने में तकलीफ है। बाल कल्याण समिति को सूचना दी गई । डॉक्टर सिंह ने बताया कि बच्ची साढ़े सात माह की प्रीमेच्योर है। बच्ची का वजन एक किलो 100 ग्राम है।