6 फरवरी से भरतपुर में होने वाली राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में लेंगे भाग
काछोला 4 फरवरी -स्मार्ट हलचल/68 वी राष्ट्रीय स्कूली सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में 14 वर्षीय आयु वर्ग में माण्डलगढ़ ब्लॉक खेल प्रभारी व पीथा जी का खेडा शारीरिक शिक्षक सुशील कुमार जोशी को निदेशक प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर द्वारा 6 फरवरी से भरतपुर में होने वाली प्रतियोगिता में टीम मैनेजर नियुक्त किया है।वर्तमान में भीलवाड़ा जिले में सॉफ्टबॉल खेल के चयनकर्ता भी है और माण्डलगढ़ ब्लॉक की प्रतियोगिता के मुख्य तकनीकी सलाहकार है,पीथा जी का खेडा में सॉफ्टबॉल खेल की नई पहचान दिलाई है।सुशील जोशी ने बताया कि वर्तमान में पीथा जी का खेडा उच्च प्राथमिक विद्यालय का एक छात्र रोहित शर्मा सॉफ्टबॉल में जिले का प्रतिनिधित्व करेगा।इसको लेकर शिक्षक साथियों ने बधाई दी।