अजय सिंह (चिंटू)
जयपुर-स्मार्ट हलचल/मानव उत्थान सेवा समिति के संस्थापक सदगुरुदेव श्री सतपाल महाराज की प्रेरणा से स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मीडिया सचिव सुनीता सैनी के अनुसार आज महात्मा अनुसुइया बाईजी एवं अलका बाईजी के द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टुंटोली,चाकसू के लगभग 120 छात्र -छात्राओं को स्वेटर वितरित किय गए।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेश अवस्थी द्वारा कार्यक्रम की सराहना करते हुए समिति का आभार व्यक्त किया।प्रभारी महात्मा अनुसूईया बाईजी के दिशा निर्देशन में समिति सदस्यों, मानव सेवा दल व यूथ टीम जयपुर द्वारा सांगानेर,चाकसु ,बस्सी एवं हिण्डौन के अनेक वृद्धाश्रमों, अनाथालयों व झुग्गी-बस्तियों में कम्बल,स्वेटर व अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण किया।आज समिति ने करीब 700 निशक्तजनों को लाभान्वित किया।