भीलवाड़ा । भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 तथा संस्थान द्वारा एक्सेस टू जस्टिस फॉर चिल्ड्रन के तहत विश्व मानव दुव्यापार के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान रेलवे स्टेशन में उप निरीक्षक प्रेम सिंह व टीम एवं सस्थान के समन्वयक जितेंद्र सिंह तोमर, भगवत सिंह चारण अल्का ओझा व बाल अधिकारिता विभाग एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक धर्मराज प्रतिहार के निर्देशानुसार चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 के सुपरवाइजर राधेश्याम गुर्जर व आनंद कुमार सुनारिया ने जागरूकता अभियान का संचालन किया। उप निरीक्षक प्रेम सिंह ने रेलवे स्टेशन पर मौजूद सभी नागरिकों को जानकारी दिया कि अगर स्टेशन पर किसी प्रकार का बाल तस्करी का मामला आता है, तो तुरंत हेल्पलाइन 1098 पर संपर्क करें। जिससे बाल तस्करी को रोका जा सके । साथ ही रेलवे पुलिस फोर्स के टोल फ्री नंबर की जानकारी देते हुए बताया गया कि किसी लड़का वा लड़की का तस्करी होता है, तो हमे सतर्क रहना है तथा तुरंत सरकार के टोल फ्री नंबर 1098 में कॉल करके सूचना देना है इसके बाद बच्चो को या बच्चा को रेस्क्यू कर उसे बचाया जा सके। संस्थान के समन्वयक जितेंद्र सिंह ने बाल तस्करी , बाल जौन उत्पीड़न, बाल मजूरी तथा बाल विवाह के खिलाफ नवाचार संस्थान द्वारा चलाए जा रहे अभियान को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। संस्थान के सचिव अरुण कुमावत ने बताया कि रेलवे बोर्ड, भारत सरकार के निर्देश पर यह जागरूकता अभियान सभी रेलवे स्टेशनों में चलाया जा रहा है। मानव दुव्यापार तथा तस्करी के खिलाफ यह अभियान आगामी 30 जुलाई विश्व मानव दुव्यापार विरोधी दिवस तक जारी रहेगा।