पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । सुभाषनगर थाना क्षेत्र में स्थित मानव सेवा संस्थान हॉस्पिटल में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब नशे में धुत एक चोर को मरीज का मोबाइल चोरी करते हुए लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया गया। हॉस्पिटल में मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्काल चोर को दबोच लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। मौके पर अफरा-तफरी के बीच किसी ने सुभाषगर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम के मौके पर पहुँचने से पहले ही चोर को क्षेत्रवासियों की मदद से थाने पर लाया गया,प्रत्यदर्शी पवन धाकड़ के अनुसार, आरोपी नशे की हालत में अस्पताल में घुसा और मौका मिलते ही मरीज का मोबाइल चुराने का प्रयास करने लगा, लेकिन लोगों की सजगता से वारदात असफल हो गई।