भीलवाड़ा । महावीर इंटरनेशनल की अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष रीजन 6 की उपाध्यक्ष मंजू पोखरना के मार्गदर्शन में ट्रांसपोर्ट नगर कच्ची बस्ती में जाकर कराया बच्चों को कराया भोजन । अध्यक्ष किरण बाफना ने बताया कि यह पुनीत सेवा कार्य संस्था कि बहन उपाध्यक्ष पिंकी सोनी के स्वर्गीय पुत्र की पुण्य स्मृति में बच्चों को भोजन कच्ची बस्ती में बच्चों को भोजन करा के कराया गया इस पुनीत सेवा कार्य में उपस्थित मार्गदर्शिका साधना भंडारी मंत्री दीपिका पाटनी, सह कोषाध्यक्ष वंदना पालीवाल,कार्यकारिणी सदस्य सुरेखा सोनी ,भावना जैन ,विजया जैन ,पूजा जैन ,सुमता जैन,मोनिका खारीवाल आदि बहनों ने बच्चों को भोजन कराकर कीया मंत्री दीपिका पाटनी नें सभी का आभार व्यक्त किया ।


