Homeभीलवाड़ामनचले का पुलिस ने बीच बाजार निकाला जुलूस, छात्राओं के साथ करता...

मनचले का पुलिस ने बीच बाजार निकाला जुलूस, छात्राओं के साथ करता था छेड़छाड़

पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । शहर के कोचिंग सेंटर्स पर पढ़ने जाती छात्राओं के साथ एक मनचला युवक आए दिन छेड़छाड़ करने के साथ ही फब्तियां कसता था। कोतवाली पुलिस ने युवक को दबोचकर मंगलवार को शहर में जुलूस निकाला। युवक हाथ जोड़कर शहरवासियों से माफी मांगते हुए चल रहा था। शहर कोतवाल राजपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में कोचिंग सेंटर के आसपास एक युवक मंडराता रहता था। वहां से गुजरने वाली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करता था।परेशान छात्राओं में से किसी एक छात्रा ने अपने परिजनों को बताया। इस पर एक छात्रा के पिता ने कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट दी। कोतवाली पुलिस ने आरोपी शहर के गुलमंडी निवासी मोहम्मद याकूब पुत्र मोहम्मद शेख को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करने के दौरान शहर में उसका पैदल जुलूस निकाला गया। बताया गया कि आरोपी ने करीब महीने भर पहले भी छेड़छाड़ की थी। कोचिंग छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाली हरकत सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुई थी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES