Homeभीलवाड़ामंदाकिनी मंदिर मार्ग में फैली गंदगी ओर टूटी सड़क से आमजन परेशान,Mandakini...

मंदाकिनी मंदिर मार्ग में फैली गंदगी ओर टूटी सड़क से आमजन परेशान,Mandakini temple road & public upset

Mandakini temple road & public upset

बलवन्त जैन

बिजौलियां, स्मार्ट हलचल। कस्बे के मध्य स्थित विश्व विख्यात पर्यटन स्थल मंदाकिनी मंदिर के मार्ग में इन दिनों ग्राम पंचायत की अनदेखी से जगह-जगह सड़क किनारे पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। गंदगी के ढेर लगने से दिन रात यहां आवारा मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है। वही तेज़ हवा चलने से कई बार कचरा भी पूरे सड़क मार्ग पर फेल जाता है। पंचायत की अनदेखी से रास्ता दुर्गंघ से भरा ओर मच्छरों का घर बनता जा रहा है। इससे आमजन को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही इस मार्ग पर पक्की सड़क नही बनने से भी मंदाकिनी मंदिर दर्शन हेतु आने जाने वाले राहगीरों को परेशानीयो से रूबरू होना पड़ता है। बरसात के दिनों में तो इस मार्ग से निकलना कस्बेवासियों के लिए जंग लड़ने से कम नही होता है। किन्तु आश्चर्य इस बात का है कि ग्राम पंचायत ओर जनप्रतिनिधियों के द्वारा अब तक इस मार्ग पर ध्यान नही दिया जा रहा है। देखा जाए तो पंचायत के द्वारा साल भर में किसी खास अवसर के आने या गणगौर जैसे अवसर पर ही इस मार्ग की ढंग से सुध ली जाती है ओर फिर इस मार्ग को भगवान भरोसे छोड़ दिया जाता है। जहाँ स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत एक ओर केंद्र और राज्य सरकार सफाई को लेकर करोड़ो रूपये खर्च कर रही है किंतु सरकार के इतने अपव्यय के बाद भी सफाई को लेकर हालात ढाक के तीन पात जैसे दिखाई दे रहे है। एक ओर कस्बे के मध्य स्थित विश्व विख्यात ऐतिहासिक मंदाकिनी मंदिर है। जहाँ साल भर दर्शन हेतु विदेशी पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है। किन्तु इस ओर किसी भी जनप्रतिनिधियों का ध्यान नहीं देना हमारे ऐतिहासिक धरोहर मंदिर की हमारे प्रति गैरजिम्मेदाराना रवये की पोल खोलता है। विदित रहे कि पूर्व में भी कई बार मंदाकिनी मंदिर मार्ग को दुरस्त करने को लेकर मीडिया के माध्यम से ग्राम पंचायत और जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाया जा चुका है। किंतु हर बार एक दूसरे के ऊपर जिम्मेदारी का बोझ डाल कर स्वयं की जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया जाता है। ओर यही कारण है कि किसी के भी द्वारा इस सड़क की कोई सुध नहीं ली गई। कस्बे के दीपक गोड़ का कहना है की ऐतिहासिक सम्पति की इस प्रकार अनदेखी करना चिंता का विषय है पंचायत के द्वारा इस मार्ग पर नियमित सफाई करवानी चाहिए और साथ ही जल्द पक्की सड़क का निर्माण करवाना चाहिए ताकि आम जन को राहत मिल सके।
स्टेटमेंट – पूजा चंद्रवाल ( सरपंच बिजौलियां )
जहां तक गंदगी का विषय है सफाई कर्मचारियों को बोल दिया है सफाई हो जाएगी पक्की सड़क बनाने को लेकर बजट नहीं है किंतु सचिव साहब से बात करके जल्द ही सड़क का निर्माण करवाया जाएगा

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES