मांडल । सुरेश चंद्र मेघवंशी
मांडल विधानसभा क्षेत्र के विधायक उदयलाल भड़ाना ने क्षेत्र में फल-फूल रही अवैध शराब और मांस की दुकानों का मामला विधानसभा में जोरदार तरीके से उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि आबकारी विभाग और पुलिस की मिलीभगत से मांडल सेक्टर में देर रात्रि तक अवैध शराब की दुकानें संचालित हो रही हैं। विधायक भड़ाना ने कहा कि शराब ठेकेदार एक दुकान के लाइसेंस पर 10 से अधिक अवैध ब्रांच खोलकर खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। जगह-जगह रात देर तक अवैध शराब की बिक्री हो रही है, जिससे क्षेत्र का सामाजिक माहौल खराब हो रहा है। उन्होंने यह भी मुद्दा उठाया कि मांडल क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित मांस की दुकानों पर भी प्रशासन आंख मूंदे बैठा है। विधायक ने मांग की कि हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों पर शराब और मांस की दुकानों को पूरी तरह बंद किया जाए। उदयलाल भड़ाना ने विधानसभा में कहा कि अवैध शराब बिक्री से अपराध बढ़ रहे हैं और युवाओं पर गलत प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि मांडल क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर अवैध शराब व मांस दुकानों पर सख्त कार्रवाई की जाए। अब देखना यह होगा कि प्रशासन विधायक द्वारा उठाए गए इस गंभीर मुद्दे पर कितना प्रभावी कदम उठाता है।













