मांडल । सुरेश चंद मेघवंशी
मांडल कस्बे में शुक्रवार देर रात लुटेरों और चोरों ने दो अलग-अलग वारदातों को अंजाम देकर क्षेत्र में दहशत फैला दी। पहली घटना जोशी वाटिका में हुई, जहां अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर दो रजाई और एक पानी की केन चोरी कर ली। वारदात के बाद सुबह ताले टूटे मिले तो स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इस वारदात में शामिल बदमाशों की हरकतें वाटिका के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं, जिसके आधार पर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है। इसी बीच दूसरी बड़ी घटना गोपाल द्वारा स्कूल के आगे स्थित खेत में हुई। खेत की रखवाली के लिए सो रहे दंपत्ति—चांदी देवी पत्नी सरवण बेरवा और उनके पति—पर देर रात ढाई से तीन बजे के बीच तीन-चार नकाबपोश बदमाशों ने हमला किया। बदमाशों ने दोनों के साथ मारपीट की और चांदी देवी के डेढ़ तोला सोने की मांदलियां, हाथों के कड़े और चांदी की पायजेब लूटकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही मांडल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास खेतों व रास्तों में सर्च अभियान चलाया, लेकिन तब तक आरोपी भाग चुके थे। लगातार दो वारदातों से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने दोनों मामलों में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


