सुरेश चंद मेघवंशी
मांडल। शाहपुरा चौराहा के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार हरियाणा की ओर जा रहा आलू से भरा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। बताया जा रहा है कि हादसा दूसरे ट्रक के साइड दबाने से हुआ, जिससे ट्रेलर चालक का संतुलन बिगड़ गया और वाहन सड़क किनारे पलट गया। हादसे में ट्रेलर चालक दीपक मराठा पुत्र मानसिंह (25 वर्ष) तथा सहचालक हंसराज कश्यप पुत्र मुन्नशीराम कश्यप (40 वर्ष), निवासी पानीपत, हरियाणा घायल हो गए। सूचना मिलते ही मांडल पुलिस एवं 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को उप जिला चिकित्सालय मांडल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक गुजरात से आलू लेकर हरियाणा जा रहा था। हादसे के बाद सड़क पर आलू बिखर गए, जिससे कुछ समय तक यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सड़क पर पड़े आलू के कट्टे हटवाए और यातायात सुचारू कराया। स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज गति और ओवरटेकिंग के कारण हादसे होते रहते हैं। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दूसरे ट्रक चालक की तलाश की जा रही है, जिसने साइड दबाने के बाद मौके से वाहन भगा लिया।


